पानीपत में भीड़ से लॉक डाउन की पालना कराने गई पुलिस टीम पर पथराव
पानीपत के हुडा सेक्टर 11-12 में गौस अली मोहल्ले में गुरुवार की देर रात जुटी भीड़ से लाक डाउन की पालना कराने गई पुलिस की सीआइए वन की टीम पर भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। बेकाबू हुए हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग करनी पड़ी।;
पानीपत। पानीपत के हुडा सेक्टर 11-12 में गौस अली मोहल्ले में गुरुवार देर रात जुटी भीड़ से लाक डाउन की पालना कराने गई पुलिस की सीआइए वन की टीम पर भीड़ ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। बेकाबू हुए हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की। जिसके बाद मोहल्ला निवासी डरकर अपने घर में छिप गए। वहीं इस पत्थरबाजी में मोहल्ले का ही एक युवक घायल हो गया, जिसको पुलिस ने सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया है।
डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि सीआइए वन से प्रभारी राजपाल सिंह व उनकी टीम गोस अली में भीड़ इकट्ठा होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थे, जहां पर पहुंचते ही जैसे ही टीम नीचे उतरी वैसे ही मोहल्ला निवासियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने कंट्रोल व चांदनीबाग थाना और सेक्टर 11-12 चौकी पुलिस मौके पर बुलाई। जिसके बाद पुलिस ने मोहल्ला निवासियों को डराने के लिए हवाई फायर किए। फायरिंग होते ही मोहल्ला निवासी अपने अपने घरों में जाकर छिप गए। वहीं इस बीच हुई पत्थरबाजी में मोहल्ले का ही एक युवक शहजाद घायल हो गया। जिसका पुलिस ने सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं पुलिस को कोई भी जवान घायल नहीं हुआ है वह सभी ठीक है। वहीं मोहल्ले में पुलिस की गश्त बढ़ा दी है, वहां पर बेरीगेट्स लगाए गए है। इसके अलावा पुलिस पर पत्थरबाजी के जुर्म में सीआइए वन प्रभारी राजपाल सिंह के बयान पर 100 से अधिक अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।