100 साल बाद बाबा के डेरे पर पहली बार नहीं होगा ये काम
एक शताब्दी से बाबा के डेरे पर लगने वाला मेला इस बार नहीं लगाया गया है और सूचना देने के बावजूद पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को वापस लौटाया जा रहा है।;
हरिभूमि न्यूज। सोनीपत। जिले के गन्नौर क्षेत्र में इस बार लॉकडाउन के चलते पहली बार सौ साल में मेला नहीं लग रहा है। मोई स्थित विख्यात डेरा बाबा जिन्दानाथ पर आज विशाल मेला लगना था लेकिन लॉकडाउन और कोरोना के खतरे को देखते हुए इस बार इसे नहीं लगाया गया है। इस संबंध में सभी जगहों पर सूचनाएं भी भिजवाई गई थी लेकिन फिर भी भक्त मेला स्थल पर पहुंच रहे हैं।
डेरे के मंहत बाबा बालकनाथ के आदेश पर मेला कमेटी सदस्यों ने भक्तों को वापस लौटा दिया है। इसके साथ ही मंहत बाबा बालकनाथ ने डेरे की तरफ से दूसरी बार 1 लाख 11 हजार रूपये मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष में जमा करवाए हैं।