ट्रेक्टर चालक ने बाइक को धीमे चलाने की दी सलाह, गुस्से में युवक ने बुजुर्ग महिला की कर दी हत्या
मोटर साइकिल धीमी चलाने को लेकर हुए झगड़े में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि मामले में अन्य चोटिल बताये जा रहे हैं। घायलों के बयान लेने अभी बाकि हैं। मृतका के पोते के बयान पर 13 आरोपितों को नामजद किया हैं। वहीं आठ-नौ अन्य सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।;
सोनीपत शहर के थाना क्षेत्र के संत कबीर नगर में ट्रैक्टर चालक को मोटर साइकिल चालक को धीमी गति से चलाने की बात कहना महंगा पड़ गया। जिसके बाद मामूली कहासुनी ने झगड़े का रूप धारण कर लिया। आपसी मारपीट में बचाव करने आई बुजुर्ग महिला के सिर पर गहरी चोट लग गई। जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल में पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग महिला को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
परिजन उसे निजी अस्पताल में लेकर जाने लगे। रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतका के पोते के बयान पर 13 आरोपितों को नामजद करते हुए 20 से ज्यादा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं।
संत कबीर नगर का रहने वाला चरणपाल रविवार शाम को अपना ट्रैक्टर लेकर खेत में जा रहा था। चरणपाल के भतीजे रौनक ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा चरणपाल के सामने से उनके पड़ोसी चिंकी व जगदीप बाइक तेज गति में लेकर उसके चाचा के आगे से निकलने लगे। जिस पर उसके चाचा ने उन्हें समझाते हुए बाइक को धीमी गति से चलाने को कहा। इस पर आरोपी भड़क गए और उसके चाचा के साथ गाली-गलौच करने लगे।
उसके बाद चिंकी, उसका भाईर् मिंटू, उसके परिवार का जगदीप, उनका चाचा प्रवीण, मीता, सन्नी, नंबरदार का लड़का, संजय, चिंकी की मां राजबाला, मिंटू की पत्नी, पंकज, राकेश, शंकर बिहारी व आठ-नौ अन्य आ गए। वह हाथों में लाठी व डंडे लिए थे। उन्होंेने उसके चाचा व परिवार के अन्य सदस्यों को मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया। रौनक ने बताया कि शोर सुनकर उनके परिवार के सदस्य भी बाहर आ गए।
उसकी दादी संतोष (70) बाहर आई को चिंकी ने उनके सिर में लाठी से वार दिया। जिससे उसकी दादी जमीन पर गिर गई। उसके पिता जयकरण को भी काफी चोट आई है। उन्होंने दोनों को घायल अवस्था में नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसकी दादी संतोष को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। जब वह अपनी दादी को निजी अस्पताल में ले जा रहे थे तो रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। जिस पर मामले से शहर थाना पुलिस को अवगत कराया। शहर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
मोटर साइकिल धीमी चलाने को लेकर हुए झगड़े में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जबकि मामले में अन्य चोटिल बताये जा रहे हैं। घायलों के बयान लेने अभी बाकि हैं। मृतका के पोते के बयान पर 13 आरोपितों को नामजद किया हैं। वहीं आठ-नौ अन्य सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। वारदात के बाद आरोपित फरार हैं। जल्द आरोपितों को काबू कर आगामी कार्यवाही अमल में अमल में लाई जायेगी। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया हैं।