बुलेट से पटाखे फोड़ना पड़ा महंगा, बाइक सवारों का एक लाख रुपये का काटा चालान
ट्रैफिक पुलिस ने तीन बाइक सवारों का 1 लाख 6 हजार रुपये का चालान काटा है। पुलिस ने बताया कि उन्होंने यातायात के नियमों का उल्लंघन किया था।;
तोशाम ट्रैफिक पुलिस ने तीन बाइक चालकों से कुल एक लाख छ: हजार की रकम वसूल की है। बताया जा रहा है कि उन तीनों युवक की बुलेट बाइक से पटाखों जैसी आवाज आ रही थी। जिसके कारण उनका एक लाख छ: हजार का चालान काटा गया है।
ये है मामला
रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बुलेट से पटाखों की आवाज निकालने वालों के खिलाफ अभियान चलाया था। उसी दौरान तीनों बुलेट बाइक चालक तेज गति से बाजार से निकले। जिसके दौरान पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।
बाइक को किया जब्त
पुलिस ने बताया कि जो लोग ट्रैफिक के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में उन्होंने तीनों बुलेट सवारों को पटाखों जैसी आवाज निकालने और हेलमेट न पहनने के कारण पकड़ा। साथ ही तीनों के चालान भी काटे गए। पुलिस ने उनकी बाइक को भी जब्त कर लिया है।