जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर ट्रक ड्राईवर ने किया ड्रामा

ट्रक ड्राईवर ने नेशनल हाईवे पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ड्राईवर के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2020-01-26 04:06 GMT

जुलाना के जींद-रोहतक नैशनल हाइवे पर एक सिख ट्रक ड्राइवर ने हाथ में तलवार दिखाते हुए हाई वोल्टेज ड्रामा किया और काफी देर तक सड़क जाम की। सूचना मिलते ही जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

जुलाना के जींद-रोहतक नैशनल हाइवे पर लुधियाना निवासी सिख अवतार सिंह ट्रक को लेकर बेरी से पंजाब जा रहा था। जैसे ही यह जुलाना के करसोला रोड़ के पास पहुंचा तो ट्रक ड्राइवर अवतार सिंह ने बीच सड़क पर ट्रक को रोक लिया और तलवार निकालकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

ट्रक ड्राइवर का यहां हंगामा काफी देर तक चला। जिसके चलते एक तरफ की सड़क पर जाम लग गया। मामले की सूचना मिलते ही जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बताया जाता है कि ट्रक चालक ने पुलिस को भी तलवार दिखाई। मंडी चौकी प्रभारी अनिल जोल ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और ट्रक चालक अवतार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। 

Tags:    

Similar News