Yamunanagar : प्लाइवुड फैक्टरी में करंट लगने से दो कर्मचारियों की मौत

यमुनानगर जिले के खजूरी गांव में स्थित श्याम प्लाइवुड फैक्ट्री में काम करते वक्त दो कर्मियों को करंट लग गया जिससे दोनों की मौत हो गई।;

Update: 2020-05-28 11:36 GMT

यमुनानगर। शहर के खजूरी मार्ग स्थित प्लाइवुड फैक्टरी(Plywood Factory) में मशीन पर काम कर रहे दो कर्मचारियों की करंट(Current) लगने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामले में जांच शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक नाहरपुर निवासी आरीफ (20) व गांव समसपुर निवासी प्रमोद (25) शहर के खजूरी मार्ग स्थित प्लाइवुड फैक्टरी में नौकरी करते थे। सुबह के वक्त वह रोज की तरह फैक्टरी में ड्यूटी करने के वास्ते गए थे। इस दौरान उन्हें मशीन पर काम करते समय अचानक करंट लग गया। गंभीर हालत में दोनों को शहर के अस्पताल में ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामले में जांच शुरू कर दी।

मामले की जांच की जा रही है 

मामले की जांच कर रहे थाना जठलाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों शवों को का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया है। मामले में परिजनों के बयान लिए गए हैं। मृतकों के परिजनों के ब्यान के आधार पर मामले में कार्रवाई की जा रही है। 

Tags:    

Similar News