जेल परिसर में फ्रूटी में रखे थे दो मोबाइल फोन, केस दर्ज

सुनारिया स्थित जेल परिसर में सोमवार को मोबाइल फोन मिलने से हड़कम्प मच गया।;

Update: 2020-03-17 01:37 GMT

हरिभूमि न्यूज. रोहतक। सुनारिया स्थित जेल परिसर में सोमवार को मोबाइल फोन मिलने से हड़कम्प मच गया। मोबाइल फ्रूटी के डिब्बे में डालकर दीवार से परिसर में फेंके गए हैं। जेल कर्मचारियोें ने दोनों मोबाइल और चार्जिंग लीड बरामद कर कर पुलिस में केस दर्ज करवाया है।

मामले के अनुसार, सोमवार की सुबह करीब सात बजे वार्डर विनोद और हेड वार्डर भरत जेल परिसर में राउंड पर थे। इसी दौरान बैरक नंबर तीन के पीछे एक पैकेट पड़ा हुआ मिला। उसे खोला तो फ्रूटी के डिब्बे के अंदर दो मोबाइल फोन बरामद हुए। एक चार्जिंग लीड भी अलग से पन्नी में डाली गई थी। जांच करने पर एक मोबाइल कैमरे वाला तो दूसरा बिना कैमरे का मिला। दोनों मोबाइल के ईएमआइ नंबर भी मिटाए गए थे। जेल उप अधीक्षक सत्यभान ने शिवाजी कालोनी थाना में मामला दर्ज करवाया हैै। आशंका है कैदियोें के लिए किसी ने दीवार के ऊपर से डिब्बा फेंका है जो आरोपित तक पहुंचने से पहले पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News