शर्मनाक : युवक-युवती की खंभे में बांधकर पिटाई, भीड़ बनी रही दर्शक
फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में चोरी के लिए घर में घुसे युवक को लोगों ने पकड़ लिया और बाहर खंभे से बांध दिया। युवक ने इस दौरान अपनी एक परिचित युवती को फोन कर वहां बुला लिया। जब युवती ने लोगों से मारपीट का कारण पूछा तो उन्होंने उसे भी युवक के साथ खंभे से बांधकर मारपीट की।;
फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में चोरी के लिए घर में घुसे युवक को लोगों ने पकड़ लिया और बाहर खंभे से बांध दिया। युवक ने इस दौरान अपनी एक परिचित युवती को फोन कर वहां बुला लिया। जब युवती ने लोगों से मारपीट का कारण पूछा तो उन्होंने उसे भी युवक के साथ खंभे से बांधकर मारपीट की।
आधा घंटे तक युवक-युवती खंभे से बांधे रखे। इस दौरान कोई उन्हें थप्पड़ मारता तो कोई डंडा, कोई लात मारता तो कोई घूंसा। युवक को काफी चोटें आई हैं जबकि युवती के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें हैं। इस मामले की सूचना मिलने पर पल्ला थाना पुलिस मौके पर आ गई और दोनों पक्षों को थाने ले आई।
सबसे पहले चोरी की कोशिश के आरोप में गौरव नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया। उसके बाद युवती की शिकायत पर अनिल, ममता, गौरव व 3-4 अन्य के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले के जांच अधिकारी एएसआइ संजय ने बताया कि आरोपी गौरव सुबह करीब साढ़े पांच बजे पास ही की एक कॉलोनी के घर में घुस गया और सिलेंडर चोरी करने लगा। इस दौरान घर के एक सदस्य ने उसे पकड़ लिया। शोर मचाने पर पड़ोस के काफी लोग आ गए थे।
आरोपी गौरव की इसी कॉलोनी में एक परिचित युवती भी रहती है जिसे उसने फोन करके लोगों द्वारा मारपीट की सूचना दी थी। जांच अधिकारी के अनुसार लोगों को युवक-युवती के साथ मारपीट नहीं करनी चाहिए थी, उन्होंने कानून अपने हाथ में लिया, इसलिए मामला दर्ज किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App