केरल से घर पहुंचे सात युवक, माता-पिता ने घुसने नहीं दिया अंदर

नागरिक अस्प्ताल में गुरूवार को केरल से आये 7 युवकों की कहानी अजीब है। युवकों ने बताया कि वह आज केरल से अपने घर पर पहुंचे। घर पर आने पर परिजनों व ग्रामीणों ने उन्हें घर के अंदर नहीं घुसने दिया। कोरोना वायरस के डर के चलते ग्रामीण व परिजन ऐसा कर रहे हैं।;

Update: 2020-03-27 07:05 GMT

नागरिक अस्प्ताल में गुरूवार को केरल से आये 7 युवकों की कहानी अजीब है। युवकों ने बताया कि वह आज केरल से अपने घर पर पहुंचे। घर पर आने पर परिजनों व ग्रामीणों ने उन्हें घर के अंदर नहीं घुसने दिया। कोरोना वायरस के डर के चलते ग्रामीण व परिजन ऐसा कर रहे हैं।

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर चारों तरफ हा-हाकार मचा हुआ हैं। शहरों से लेकर गांव के रास्तों पर लाॅकडाउन लगा हुआ हैं। ग्रामीणा गांव ठीकरी  में  पहरा देकर बाहर से आये लोगों को आने नहीं दे रहे।

गुरूवार को नागरिक अस्पताल में पहुंचे युवकोें ने आपबीती बया की; केरला से आये 7 युवकों को ग्रामीण व परिजनों ने गांव में नहीं आने दिया। युवक अस्पताल में पहुंचे व चिकित्सक को आपबीती बताई। महिला चिकित्सक ने बताया कि 7 युवकों का स्वास्थ्य ठीक हैं।

युवकों को इस बारे में लिखकर उन्हें दे दिया हैं। ताकि युवक अपने घर जा सके। हालांकि युवकों को परिजनों से अलग रहने की सलाह दी हैं। वहीं उन्हें हेल्पलाइन नंबर दिये हैं। ताकि दिक्कत होने पर विभाग को सूचित कर सके।

Tags:    

Similar News