मणिशंकर के विवादित बयान की वजह से कांग्रेस के बुद्धिजीवी विभाग की बैठक रद्द
मणिशंकर अय्यर से जुड़ा ताजा मामला हिमाचल प्रदेश से है जहां प्रदेश कांग्रेस बुद्धिजीवी विभाग की बैठक होनी थी। मणिशंकर को इस बैठक में कांग्रेस के नेताओं से बात करना था, हिमाचल के चुनाव को लेकर चर्चा करना था।;
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर को लेकर कांग्रेस में भी विरोध के सुर तेज होने लगे हैं। इसलिए लोकसभा चुनाव में उन्हें प्रचार करने के लिए भी पार्टी आलाकमान ने मौके नहीं दिए।
मणिशंकर अय्यर से जुड़ा ताजा मामला हिमाचल प्रदेश से है जहां प्रदेश कांग्रेस बुद्धिजीवी विभाग की बैठक होनी थी। मणिशंकर को इस बैठक में कांग्रेस के नेताओं से बात करना था, हिमाचल के चुनाव को लेकर चर्चा करना था।
पिछले दिनों पीएम मोदी को गंदी जबान वाला पीएम बताने के बाद अय्यर की जमकर किरकिरी हुई थी। उनके बयान से उठते बवाल को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में बैठक करने से सीधा मना कर दिया।
कांग्रेस आलाकमान ने मणिशंकर अय्यर को बताया कि पार्टी अभी किसी तरह के विवादित बयानों को लेकर संकट में नहीं पड़ना चाहती। इसलिए बुद्धजीवी विभाग के पदाधिकारियों की बैठक को रद्द किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों सैम पित्रोदा के विवादित बयान से कांग्रेस बच ही रही थी तभी मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी को गंदी जबान वाला पीएम कहकर भाजपा को रैलियों में बोलने का मुद्दा दे दिया। 2017 में उन्होंने प्रधानमंत्री को नीच इंसान कहकर कांग्रेस की जमकर किरकिरी कराई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App