यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, दिवाली से छठ पूजा तक इन रूटों पर चलेंगी 283 स्पेशल ट्रेन
त्योहारों में अपने घर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए इस साल दिवाली से छठ पूजा तक 283 विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है। इन 283 ट्रेन के 4480 फेरों लगाएं जाएंगे।;
Festival Special Trains: त्योहारों में अपने घर जाने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए इस साल दिवाली से छठ पूजा तक 283 विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है। इन 283 ट्रेन के 4480 फेरों लगाएं जाएंगे। इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेल मंत्रालय ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है। ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों की आपातकालीन ड्यूटी लगाई गई है। वहीं प्राथमिकता के आधार पर ट्रेन सेवा में किसी भी व्यवधान से निपटने के लिए विभिन्न अनुभागों में कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म नंबरों के साथ ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की लगातार और समय पर घोषणा के लिए उपाय किए गए हैं। रेल मंत्रालय का कहना है कि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर "मे आई हेल्प यू (May I help You) बूथ चालू रखे गए हैं। जहां यात्रियों की उचित सहायता और मार्गदर्शन के लिए आरपीएफ जवान और टीटीई तैनात हैं। चिकित्सा टीमें कॉल पर प्रमुख स्टेशनों पर उपलब्ध हैं। पैरामेडिकल टीम के साथ एम्बुलेंस भी उपलब्ध है।
इन रूटों पर चलेगी अतिरिक्त ट्रेन
-दिल्ली-पटना
-दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा
-दानापुर-सहरसा
-दानापुर-बेंगलुरु
-अंबाला-सहरसा
-मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर
-पुरी-पटना, ओखा
-नाहरलागुन
-सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी
-कोचुवेली-बेंगलुरु
-बनारस-मुंबई
-हावड़ा-रक्सौल
ये भी पढ़ें-India-Canada Visa Services: भारत ने कनाडा के लिए वीजा सेवा फिर की शुरू