हिमाचल प्रदेशः सोलन हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हिमाचल प्रदेश में सोलन के कुमारहट्टी में बचाव अभियान चल रहा है। अब तक रेस्क्यू टीम ने 10 शवों को बरामद किया है और 4 अभी दबे हुए हैं। जहां रविवार शाम एक इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया।;

Update: 2019-07-15 02:29 GMT

हिमाचल प्रदेश में सोलन के कुमारहट्टी में बचाव अभियान चल रहा है। जहां रविवार शाम एक इमारत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 23 अन्‍य घायल बताए जा रहे हैं।

एएनआई के मुताबिक, सहायक जिला मजिस्ट्रेट विवेक चंदेल ने कहा कि 7 शव बरामद किेए गए हैं। एक स्थानीय नागरिक और 6 रक्षा कर्मियों के शव बरामद किए गए हैं।  वहीं डिप्टी कमिश्नर के सी चमन ने कहा कि 17 जवान और 11 नागरिकों को रेस्क्यू किया गया। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। 

बता दें कि बीती शाम को सोलन के कुमारहट्टी में बना एक चार मंजिला गेस्ट हाउस बारिश की वजह से ढह गया। इसमें बने एक रेस्टरेंट में खाना खा रहे जवान भी हादसे का शिकार हो गए। सेना के 6 जवान सहित 1 नागरिक की मौत हो गई है और 22 को रेस्क्यू के दौरान बचाया गया।   

घटना के बाद प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे में मरने वालों के परिवार के साथ सरकार है और संभव मदद देने के आदेश दे दिए गए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News