हिमाचल प्रदेश में तीन नए कोरोना पॉजिटिव, कुल आंकड़ा पहुंचा 39
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मामला धीरे- धीरे बढ़ता ही जा रहा है। तीन नए कोरोना पॉ़जिटिव (Corona Positive) मरीज पाए गए हैं। इससे कोरोना का कुल मामला बढ़कर 39 हो गया।;
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना संक्रमण का मामला धीरे- धीरे अलग-अलग जिलों में बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार देर रात को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि हमीरपुर में कई लोग कोरोना संदिग्ध पाए गए थे।
इन सभी का सैंपल लेकर टांडा अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया था। जहां शुक्रवार देर रात आई रिपोर्ट में दो मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं प्रदेश के एपीसेंटर ऊना में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इससे राज्य में अब तक कोरोना का कुल मामला बढ़कर 39 हो गया।
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने बताया कि शुक्रवार देर रात को आई रिपोर्ट में हमीरपुर के दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यहां 12 लोगों में कोरोना संदिग्ध पाया गया था। इसके बाद सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। इसमें से दो लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जबकि 9 लोगों में निगेटिव पाया गया है।
वहीं एक व्यक्ति का सैंपल दुबारा जांच के लिए भेजा गया है। बता दें कि हमीरपुर में कोरोना का एक भी मामला नहीं था। डीसी हरिकेश मीना ने बताया कि यह पहला केस है, जो दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन मरीजों के संंपर्क में आए सभी लोगों का पता लगाकर क्वारैंटाइन में रखा जाएगा।