हिमाचल प्रदेश में लागू कर्फ्यू में मिलेगी छूट, अब तक कुल 41 कोरोना संक्रमित
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 41 हो गई है। इस बीच, अब लोगों को कर्फ्यू (curfew) में थोड़ी ढील दी जाएगी।।;
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना संक्रमण को देखते हुए, राज्य सरकार ने छूट देने का फैसला लिया है। राज्य में लागू कर्फ्यू (Curfew) में अब लोगों को पहले से ज्यादा यानी तीन के बजाए चार घंटे की छूट दी जाएगी। हालांकि अभी दुकान खोलने पर मुहर नहीं लगाई गई है।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जल्द ही दुकान खोलने पर भी मुहर लगा दी जाएगी। बता दें कि जिलों में अलग अलग समय पर तीन घंटे की ढील दे रही थी। अब लोग सुबह साढ़े पांच से साढ़े सात बजे तक मॉर्निंग वॉक कर सकेंगे। राज्य में शुकवार को एक भी केस नहीं पाए गए हैं।
Also Read- लॉकडाउन में छूट को लेकर लोगों में फैला भ्रम, सवाल-जवाब के जरिए जानें दुकानों से जुड़ी हर बात
वहीं तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) से जुड़े दो कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ हो गए हैं। जबकि निजी अस्पताल के दो कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शनिवार को दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दोनों मरीज ऊना जिला के रहने वाले हैं।
हमीरपुर के एमएस डॉ. अनिल वर्मा ने इस बात की जानकारी दी। प्रदेश में अब तक कुल 41 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कुल केस में 20 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इससे अब कोरोना के 15 एक्टिव केस रह गए हैं। कुल 41 कोरोना संक्रमितों में से ऊना में 16, सोलन में 10, चंबा में 6 मरीज पाए गए हैं।
इसके अलावा धर्मशाला में 5, सिरमौर में 2, हमीरपुर में 2, मरीज पाए गए हैं। अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। दोनों मरीज धर्मशाला और सोलन के रहने वाले थे।