Delhi Metro Facts: पिंक लाइन पर है दिल्ली मेट्रो का सबसे छोटा स्टेशन, पढ़ें इससे जुड़ी सभी जानकारी

Delhi Metro Facts: दिल्ली मेट्रो की गिनती दुनियां की सबसे बड़ी मेट्रो लाइनों में होती है। साल 2002 में शुरु हुई देश की दूसरी मेट्रो रेल अब दिल्ली के लगभग हर कोने में पहुंच गई है। दिल्ली मेट्रो फैक्ट की अपनी इस सीरीज में आज हम आपके लिए एक नई जानकारी लेकर के आए हैं।;

Update: 2022-01-16 07:10 GMT

Delhi Metro Facts: दिल्ली मेट्रो की गिनती दुनियां की सबसे बड़ी मेट्रो लाइनों में होती है। साल 2002 में शुरु हुई देश की दूसरी मेट्रो रेल (Delhi Metro Rail Line) अब दिल्ली के लगभग हर कोने में पहुंच गई है। दिल्ली मेट्रो फैक्ट (Delhi Metro Fact) की अपनी इस सीरीज में आज हम आपके लिए एक नई जानकारी लेकर के आए हैं। आज की अपनी इस स्टोरी में हम आपको दिल्ली के सबसे छोटे मेट्रो स्टेशन (Delhi Metro Smallest Station) के बारे में बताएंगे।


दिल्ली मेट्रो का सबसे छोटा स्टेशन आश्रम मेट्रो स्टेशन (Ashram Metro Station) है। आश्रम मेट्रो स्टेशन दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन (Pink Line) पर विनोबापुरी और हजरत निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन के बीच पड़ता है। दिल्ली मेट्रो के तीसरे फेज (Delhi Metro 3rd Phase) में बने इस आश्रम मेट्रो स्टेशन की शुरुआत 31 दिसंबर साल 2018 को हुई थी। आमतौर पर दिल्ली मेट्रो के स्टेशन 265 मीटर में बनते हैं, लेकिन आश्रम सिर्फ 151.6 मीटर बना हुआ है और इसी कारण इसे सबसे छोटा मेट्रो स्टेशन कहा जाता है। नॉर्मल दो लेवल के स्टेशन के मुकाबले इसमें तीन लेवल हैं। कॉनकोर्स (Concourse) और प्लेटफॉर्म (Platform) स्तरों के अलावा एक और लेवल को इसमें जोड़ा गया है। इस तीसरे लेवल को मेजेनाइन फ्लोर (Mezzanine Floor) कहा जाता है।


जहां स्ट्रीट लेवल पर आपको एग्जिट और एंट्रेंस मिलेंगे, वहीं मेजेनाइन फ्लोर पर आपको फेयर कंट्रोल, स्टेशन एजेंट, टिकट/टोकन और दुकानें दिखाई देंगी। इसके अलावा प्लेटफॉर्म की अगर बात करें तो इसके साउथबाउंड प्लेटफॉर्म 1 पर आपको शिव विहार की ओर जाने वाली मेट्रो मिलेगी, दूसरी ओर नॉर्थबाउंड यानी उत्तर दिशा की ओर जाने वाले प्लेटफार्म 2 से आप मजलिस पार्क के लिए मेट्रो ले सकते हैं। इस मेट्रो स्टेशन का गेट नं 1 हरि नगर (Hari Nagar) की ओर को है, वहीं गेट नं 2 और 3 सिद्धार्थ एंक्लेव (Siddharth Enclave) और जीवन नगर (Jeewan Nagar) की तरफ खुलता है। 

Tags:    

Similar News