Delhi Metro Facts: क्या आप जानते हैं मेट्रो के Do's & Don'ts , यहां जानिए पूरी लिस्ट
Delhi Metro Facts: दिल्ली में रहने वाला शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने यहां कि मेट्रो में सफर न किया हो। हममें से ज्यादातर लोग ऑफिस जाने के लिए लगभग रोजाना दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से सफर करते होंगे। कई लोग ऐसे भी होते हैं। आज की अपनी इस स्टोरी में हम आपको दिल्ली मेट्रो के नियम और विनियम के बारे में बताएंगे...;
Delhi Metro Facts: दिल्ली में रहने वाला शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने यहां कि मेट्रो में सफर न किया हो। हममें से ज्यादातर लोग ऑफिस जाने के लिए लगभग रोजाना दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से सफर करते होंगे। कई लोग ऐसे भी होते हैं। जिन्हे सफर करते मेट्रो स्टेशन (Metro Stations) से लेकर के ट्रेन के अंदर तक की हर चीज याद सी हो जाती है। आपने कई बार मेट्रो ट्रेन में खाने पीने की चीजों को लेकर अनाउंसमेंट होते हुए सुना होगा। आज की अपनी इस स्टोरी में हम आपको दिल्ली मेट्रो के नियम और विनियम के बारे में बताएंगे...
मेट्रो में क्या करना चाहिए
- लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतेजार करें और धक्का मुक्की से बचें।
- अपके सामान का भार 15 किलोग्राम तक होना चाहिए। जिसकी लंबाई 60 सेमी X चौड़ाई 45 सेमी X और ऊंचाई 25 सेमी होनी चाहिए।
- डस्टबिन का इस्तेमाल करना चाहिए।
- एस्केलेटर पर हमेशा बाईं ओर और पैदल चलते समय दाईं ओर रहें।
- उपयोग के तुरंत बाद एस्केलेटर से दूर जाएं।
- दिव्यांगजनों को रास्ता दें।
- साथी यात्रियों के कंफोर्ट को ध्यान में रखें।
- अपने कीमती सामान का ख्याल रखें।
- सहायता के लिए मेट्रो पुलिस से संपर्क करें।
- महिला यात्री जरूरत पड़ने पर महिला सुरक्षाकर्मी से संपर्क करें।
मेट्रो में क्या न करें
- स्टेशन परिसर के अंदर खाने-पीने की चीजें न लाएं।
- पालतू जानवरों को लेकर ट्रैवल न करें।
- मेट्रो परिसर के अंदर धूम्रपान निषेध है, इसलिए ऐसा न करें।
- ज्वलनशील सामग्री जैसे स्टोव, गैस सिलेंडर आदि को साथ लेकर यात्रा न करें।
- स्मार्ट कार्ड या टोकन के बिना यात्रा न करें और टिकट बैरियर के ऊपर से छलांग लगा कर इसे पार करने की कोशिश न करें।
- अपने कार्ड या टोकन को एक ही यात्रा में किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर न करें।
- प्लेटफॉर्म पर पीली लाइन को पार न करें।
- मेट्रो ट्रैक पर चलना या फिर ट्रेन की छत पर चढ़ कर यात्रा करना निषेध है, ऐसा न करें।
- जबरन दरवाजे खोलने की कोशिश न करें।
- मेट्रो स्टेशन या ट्रेन के अंदर पोस्टर न लगाएं।
- दृष्टिबाधित लोगों के लिए बने टैक्टाइल्स पर अवरोधित न करें।
- लिफ्ट का उपयोग न करें, यह सिर्फ शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए है।