Knowledge: कहां रहते हैं दुनिया के सबसे छोटे इंसान, जानिए इनकी लंबाई
Knowledge: अगर आपसे पूछें कि दुनिया का सबसे छोटा आदमी कौन है, तो आप जवाब में कहेंगे कि ईरान के अफशिन इस्माइल है। लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया के ऐसे कौन से देश हैं जहां सबसे छोटे इंसान रहते हैं।;
Knowledge: दुनिया के सबसे छोटे शख्स के रूप में ईरान के अफशिन इस्माइल का नाम शामिल है। लेकिन आज हम सिर्फ एक छोटे आदमी की बात नहीं कर रहें बल्कि एक देश के बारे में बता रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे छोटे इंसान साउथ ईस्ट एशियन आइसलैंड के टिमोर में निवास करते हैं। यहां रहने वाले इंसान की औसत लंबाई, 5 फीट 1.28 इंच होती है। अगर आदमियों की बात करें तो उनकी लंबाई 5 फीट 2.9 इंच और अगर महिलाओं की बात करें तो उनकी लंबाई 4 फीट 11.5 इंच होती है। लाओस जगह पर रहने वाले लोगों की औसत लंबाई 5 फीट 1.37 इंच होती है। मर्दों की लंबाई 5 फीट 3.19 इंच और औरतों की लंबाई 5 फीट 3.19 इंच होती है।
तीसरे और चौथे नंबर पर हैं ये देश
सबसे छोटे लोगों की बात करें तो तीसरे नंबर मेडागास्कर आता है। यहां रहने वाले लोगों की औसत लंबाई 5 फीट 1.56 इंच होती है। यहां के आदमियों की लंबाई 5 फीट 3.6 इंच होती है और औरतों की लंबाई 4 फीट 11.51 इंच होती है। ग्वाटेमाला चौथे नंबर पर आता है। यहां रहने वाले लोगों की लंबाई 5 फीट 1.57 इंच है। अगर मर्दों की बात करें तो उनकी औसत लंबाई 5 फीट 4.33 इंच है और महिलाओं की लंबाई 4 फीट 10.81 इंच होती है।
Also Read: खोजा गया दुनिया का सबसे छोटा सांप, जानें क्या है खास
फिलीपींस पांचवें नंबर पर
फिलीपींस पांचवें नंबर पर है। यहां के लोगों की औसत लंबाई 5 फीट 1.57 इंच और यहां के मर्दों की लंबाई 5 फीट 4.25 इंच है। यहां की औरतों की लंबाई 4 फीट 10.89 इंच होती है। वहीं, अगर हम बात करें नेपाल की तो यहां के लोगों की औसत लंबाई 5 फीट 1.64 इंच होती है और मर्दों की लंबाई 5 फीट 3.9 इंच होती है। अगर बात करें नेपाल की महिलाओं की उनकी औसत लंबाई 4 फीट 11.39 इंच होती है।