Liquid Cocaine Drugs: क्या होता है लिक्विड कोकीन, यह ड्रग्स तस्करों के लिए कैसे बना खास
Liquid Cocaine Drugs: भारत में तेजी से नशीले पदार्थों का दौर बढ़ रहा है। नशीले पदार्थों का सेवन दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हाल ही में दिल्ली एयरपोर्ट पर लिक्विड कोकीन पकड़ा गया था। जानें क्या होता है लिक्विड कोकीन और क्यों बना चर्चा का केन्द्र।;
Liquid Cocaine Drugs: एक्सपर्ट्स के अनुसार लिक्विड कोकीन को बनाने के लिए पानी, ग्लूकोज, सेल्यूलोज या लैक्टोज जैसे केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह के तमाम केमिकल्स के साथ कोकीन नाम के नशीले पदार्थ को मिलाया जाता है। दुनिया में ऐसे नशे का कारोबार आज नहीं, बल्कि काफी अरसों से चला आ रहा है। किसी समय में लोग केवल शराब या ड्रग्स का नशा किया करते थे, लेकिन आज के दौर में बाजार में लिक्विड कोकीन जैसा नशीला पदार्थ आ गया है।
लिक्विड कोकीन नशा करने वाले लोगों के बीच बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है। लिक्विड कोकीन स्मग्लरों के लिए भी खास है। इसकी मांग तेजी से बढ़ी है। इसके पीछे की वजह यह है कि इसे ट्रेस कर पाना बहुत मुश्किल होता है और आसानी से किसी भी मशीन में स्कैन नहीं होता है। पाउडर कोकीन की तुलना में लिक्विड कोकीन की पहचान इसलिए कठिन है, क्योंकि जब इसका घोल बनाकर बोतल में पैक किया जाता है, तो इसकी स्मेल खत्म हो जाती है।
चर्चा में क्यों लिक्विड कोकीन
बीते दिन दिल्ली एयरपोर्ट पर एक महिला को पकड़ा गया था। महिला के पास पकड़ी गई दो बोतल लिक्विड कोकीन की कीमत 13 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।
क्या होती है लिक्विड कोकीन
लिक्विड कोकीन का डिमांड पूरी दुनिया में तेजी से हो रहा है। इसका मुख्य कारण ये है कि इसका नशा करने वाले लोग इसे आसानी से लेकर घूम सकते हैं। दूर से देखने पर आप यह पता नहीं लगा सकते कि यह कोई नशीली पदार्थ है।
क्यों नहीं होता आसानी से ट्रेस
यूरोपियन मॉनिटरिंग सेंटर फॉर ड्रग्स एंड ड्रग एडिक्शन (EMCDDA) रिपोर्ट के अनुसार लिक्विड कोकीन का पता लगाना बेहद कठिन है। क्योंकि इसे बंदरगाहों, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर लगे स्कैनर से स्कैन नहीं कर सकते हैं। हवाई अड्डे में फुल-बॉडी स्कैनर में इसका पता बिल्कुल नहीं लगा सकते, क्योंकि लिक्विड कोकीन की रेडियोलॉजिकल क्वालिटी पाउडर वाले कोकीन से बहुत अलग है।
Also Read: Cloud Seeding: जब चाहें तब बरसेगा मेघा, जानें इस नई तकनीकी के बारे में कैसे आएगी काम