Knowledge News : भारत में मोबाइल नंबर के आगे क्यों लिखा होता है +91, पढ़िये इसके पीछे की कहानी
अक्सर आपने ध्यान दिया होगा कि भारत में फोन नंबर से पहले +91 लिखा होता है। क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है।;
आज के समय में किसी इंसान के लिए मोबाइल फोन (Mobile Phone) उतना ही जरुरी है, जितना जीने के लिए सांसे। आजकल लोगों का बिना मोबाइल फोन के कोई काम पूरा नहीं होता। दरअसल एक छोटे से फोन में इतना सब कुछ समा गया है, जिसके चलते मोबाइल के बिना रहना जैसे सांसों के बिना रहना लगता है। पढ़ाई-लिखाई, बैंकिंग और भी बहुत सी अन्य चीजें आपको सिर्फ एक फोन में ही देखने को मिल जाएंगी। क्या आपने कभी फोन चलाते हुए एक चीज नोटिस की है कि मोबाइल नंबर (Mobile Number) के आगे हमेशा +91 का कोड लिखकर ही क्यों आता है। शायद ज्यादातर लोग जानते होंगे कि यह भारत का कोड है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत (India) का कोड +91 ही क्यों है। क्यों हमें कोई दूसरा कंट्री कोड नहीं दिया गया। ऐसे बहुत से सवालों के जवाब आज हम आपको अपनी इस खबर में बताने वाले हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में सभी डिटेल्स।
इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन
सबसे पहले आप जान लीजिए कि इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन क्या है और इसका काम क्या है। कंट्री कॉलिंग कोड या कंट्री डायल-इन कोड्स का इस्तेमाल मोबाइल नंबर के आगे होता है। इसकी सहायता से इंटरनेशन टेलीकम्युनिकेशन यूनियन (ITU) के मेंबर या फिर रिजन में मौजूद टेलीकफोन सब्सक्राइबर्स से जुड़ा जा सकता है। जैसे भारत के लिए ये कोड +91 है। वहीं पाकिस्तान का यह कोड +92 है। इन कोड को इंटरनेशनल सब्सक्राइबर्स डायलिंग भी कहा जाता है। इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन एक स्पेशल एजेंसी है, जो संयुक्त राष्ट्र का हिस्सा भी है। ये एजेंसी इन्फॉर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए मुद्दों पर काम करती है। इस एजेंसी की स्थापना 17 मई 1865 को इंटरनेशनल टेलीग्राफ यूनियन के तौर पर हुई थी। लगभग 193 देश इस यूनियन का हिस्सा हैं। कंट्री कोड देना इस एजेंसी के काम का एक हिस्सा है। इसका मतलब ये है कि भारत को +91 कोड इसी एजेंसी ने दिया है।
इंडिया को क्यों मिला +91 कोड
इन कोड का इस्तेमाल एक देश से दूसरे देश में कॉलिंग के दौरान किया जाता है। जब आप अपने देश में किसी को कॉल करते हैं, उस समय तो ये कोड ऑटोमेटिक लग जाता है, लेकिन जब आप किसी इंटरनेशनल नंबर को डायल करेंगे उस समय आपको उस देश का कोड इस्तेमाल करना होगा। किस देश को कौन सा कोड दिया जाएगा, इसका फैसला उनके जोन और जोन में उनके नंबर के आधार पर होता है। भारत 9वीं जोन का हिस्सा है, जिसमें ज्यादातर मिडिल ईस्ट और साउथ एशिया कंट्री हैं।
यहां भारत को 1 कोड मिला है। इसलिए भारत का इंटरनेशन डायलिंग कोड +91 है। वहीं तुर्की का कोड +90, अफगानिस्तान का +93 और श्रीलंका का +94 है।