Knowledge News : आखिर क्यों ट्रेन के डिब्बे पर बना होता है X का निशान, जानें इसके पीछे की वजह

ट्रेन में तो आपने बहुत बार सफर किया होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन के पीछे आखिर X क्यों लिखा होता है। अगर नहीं तो चलिए हम बताते हैं।;

Update: 2022-09-27 12:04 GMT

भारतीय रेलवे (Railway) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। इस रेलवे में ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनके बारे में लोग जानना पसंद करते हैं। भारतीय रेलवे से जुड़े ऐसे बहुत से फैक्ट्स हैं जो आप सोशल मीडिया (Social Media) या खबरों के माध्यम से पढ़ते होंगे। कुछ चीजों के बारे में तो हम भी आपको पहले अपनी खबरों में बता चुके हैं। जैसे ट्रेन पर येलो और वाइट कलर की लाइन क्यों खींची होती है या फिर पहले के समय में ट्रेन में AC कैसे चलता था। आज हम आपको एक बार फिर रेलवे से जुड़ा ऐसा ही एक रोचक फैक्ट बताने जा रहे हैं। आपमें से बहुत से लोगों ने ट्रेन (Train) का आखिरी डिब्बा तो देखा ही होगा। लेकिन क्या आपने कभी ये ध्यान दिया है कि उसके पीछे X क्यों लिखा होता है। अगर नहीं पता, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इस X का क्या मतलब होता है।

अब आपमें से बहुत से लोग यह बोलेंगे कि ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर बना यह X का साइन ट्रेन के समाप्त होने को दर्शाता है। इसका मतलब है कि ट्रेन का यह डिब्बा लास्ट डिब्बा है। लेकिन अब सवाल यह खड़ा होता है कि यह तो कोई भी देखकर बता सकता है कि ट्रेन का आखिरी डिब्बा कौन सा है। तो फिर उसपर X की क्या जरूरत है।

इसलिए लिखा होता है X

दरअसल, जब किसी ट्रेन के डिब्बे के पीछे X लिखा होता है और ट्रेन किसी स्टेशन से गुजरती है। तो रेलवे के अधिकारी इस बात के लिए सुनिश्चित हो जाते हैं कि ट्रेन सही सलामत है, और पूरी गुजरी है। इससे यह पता चल जाता है कि ट्रेन का कोई डिब्बा पीछे नहीं छूटा है। अगर किसी ट्रेन के पीछे यह X का साइन नहीं दिखाई देता, तो यह माना जाता है कि ट्रेन किसी हादसे से गुजरी है। या फिर ट्रेन के कुछ डिब्बे पीछे छूट गए हैं। इसके बाद इस पर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी जाती है। फिर पीछे छूट गए डिब्बे या हादसे का शिकार हो चुके डिब्बों की खोज शुरू होती है और तुरंत यात्रियों की सुरक्षा का इंतजाम किया जाता है।

डिब्बे पर क्यों होती है लाइट और क्यों लिखा होता है LV

बता दें कि दिन के समय तो इस X के साइन को अधिकारी देखकर ट्रेन की सुरक्षा का और पूर्णता का पता लगा लेते हैं। जबकि रात के समय X के ठीक नीचे लगी लाल लाइट को देखा जाता है जो ब्लिंक करती रहती है। जब अंधेरा ज्यादा होता है या फिर कोहरा होता है, उस समय लाइट से पता चल जाता है कि ट्रेन का आखिरी डिब्बा ट्रेन में जुड़ा हुआ है। इसके साथ ही X और लाइट के अलावा कुछ ट्रेनों के पीछे एक पीले बोर्ड पर LV भी लिखा होता है जिसका मतलब होता है लास्ट व्हीकल, यानी आखिरी डिब्बा।

Tags:    

Similar News