Indian Currency: सिक्कों का आकार क्यों होता जा रहा है छोटा, जानें इसकी वजह
Indian Currency: बदलते समय के साथ-साथ भारतीय सिक्कों व नोटों में परिवर्तन किया जाता रहा है। कभी नोटों में बदलाव तो कभी सिक्कों में बदलाव। आज के सिक्के व नोट पहले के नोटों की अपेक्षा छोटे कर दिए गए हैं। क्या आपको पता इसके पीछे की वजह।;
Indian Currency: भारतीय करेंसी में समय के साथ कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। कभी नोटों को बंद कर नए नोटों को लागू किया गया, तो पुराने सिक्कों को नए डिजाइन में बदल दिया गया। डिजाइन के साथ नोटों व सिक्कों को छोटा भी कर दिया गया है, लेकिन क्या आपने कभी जानने की कोशिश की है कि आखिर पहले के अपेक्षा आकार में बदलाव क्यों किया गया। इसके पीछे क्या है वजह...
भारतीय मुद्रा के सिक्के जिस जगह पर तैयार किए जाते हैं उस जगह को मिंट कहते हैं। भारत में चार जगह पर यह कार्य किया जाता है। हर मिंट की अपनी अलग पहचान होती है। जिससे वहां पर बने सिक्कों के बारे में पता चलता है।
सिक्कों पर बने हुए निशान का मतलब
भारतीय मुद्रा के जिस सिक्के की तारीख के नीचे स्टार बना होता है, तो उसका मतलब यह होता है कि वह हैदराबाद में बनाया गया है। जिस सिक्के के पिछले भाग पर ठोस बिंदु बना हुआ है, तो इसका मतलब यह है कि यह सिक्का 'नोएडा' में छापा गया है।
सिक्के पर हीरे के आकार का निशान बना हुआ है, तो इसका मतलब वह सिक्का 'मुंबई' में बनाया गया है। वहीं, अगर बात करें 'कोलकाता' के बनाए गए सिक्के की, तो इनके ऊपर कोई भी निशान नहीं होता।
सिक्के के छोटे होने के पीछे की वजह
वर्तमान समय में भारतीय सिक्कों का आकार दिन-प्रतिदिन छोटा होता जा रहा है और साथ ही इसमें उपयोग होने वाली धातु (Metal) भी बदल रही है। आपको बता दें कि अभी तक 'क्यूप्रों निकेल' से सिक्कों को बनाया जाता था। साल 2002 के बाद से कॉपर निकेल की कीमत में बढ़ोतरी होने के साथ ही सिक्कों की लागत में भी वृद्धि हुई। इसलिए आज के सिक्के 'फेरिटिक स्टेनलेस स्टील' का यूज करके बनाए जा रहे हैं। फेरिटिक स्टेनलेस स्टील में मिश्र धातु (Mix Metal) में 17% क्रोमियम और 83% आयरन मिला होता है।
सिक्कों में भी दो तरह की वैल्यू होती है। क्वाइन के आकार को छोटा करने के पीछे वैल्यू का गणित है। हर एक सिक्के के दो मूल्य डिसाइड किए जाते हैं। पहला उस सिक्के का अंकित मूल्य दूसरा "धातु मूल्य"।
Also Read: जानें विश्व का पहला हिंदू मंदिर और उसके अद्भुत चमत्कार
सिक्के का अंकित मूल्य (Coin Face Value)
सिक्के के अंकित मूल्य का मतलब वह राशि है, जो सिक्के के ऊपर लिखा गया है। अगर सिक्के पर 1 रुपया लिखा है, तो उसे अंकित मूल्य कहा जाता है।
सिक्के का धातु मूल्य (Metal Value Of Coin)
सिक्के का धातु मूल्य का मतलब वह मूल्य होता है। जिसे सिक्के को बनाने के लिए यूज किए गए धातु की वैल्यू। जैसे जब किसी क्वाइन को पिघलाकर उसके मेटल को मार्केट में 5 रुपये में बेचा दिया जाए। कहने का मतलब यह 5 रुपये सिक्के का धातु मूल्य (Metal Value) कहा जाएगा।