Knowledge News: कुतुब मीनार के बारे में जानें रोचक तथ्य, जो आपने पहले कभी नहीं सुने होंगे..

कुतुब मीनार का नाम आते ही दिमाग में दिल्ली शहर (Delhi City) का नाम आता है। इस कुतुब मीनार में बहुत सारी विशेषताएं और कुछ रोचक तथ्य हैं जो दिल्ली की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं।;

Update: 2022-04-18 10:50 GMT

Knowledge News: अगर आप दिल्ली (Delhi) घूमने की योजना बना रहे हैं, तो आपको वहां कुतुबमीनार (Qutub Minar) जरूर जाना चाहिए। आज इस लेख में हम कुतुब मीनार के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानने जा रहे हैं, जिनके बारे में आपने पहले नहीं सुना होगा। कुतुब मीनार का नाम आते ही दिमाग में दिल्ली शहर (Delhi City) का नाम आता है। इस कुतुब मीनार में बहुत सारी विशेषताएं और कुछ रोचक तथ्य हैं जो दिल्ली की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। चलिए जानते हैं....

कुतुब मीनार के बारे में जानें रोचक तथ्य

* कुतुब मीनार भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है। इसकी ऊंचाई लगभग 72.5 मीटर या 237.86 फीट है।

* कुतुब मीनार के आधार का व्यास 14.3 मीटर है। जबकि इसकी चोटी का व्यास 2.75 मीटर है।

* कुतुब मीनार के निर्माण का श्रेय कुतुबुद्दीन ऐबक को जाता है। जिन्होंने 1193 में इसका निर्माण शुरू किया था।

* 1505 में आए भूकंप से कुतुब मीनार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद इसकी मरम्मत सिकंदर लोधी ने करवाई थी।

* कुतुब मीनार लाल और पीले पत्थरों से बनी है।

* कुतुब मीनार के आसपास के क्षेत्र को कुतुब परिसर के रूप में जाना जाता है।

* क़ुतुब मीनार के पास एक लोहे का खंभा खड़ा है। जोकि लगभग 2000 वर्षों से खड़ा है। हैरानी की बात यह है कि इस पर अभी भी जंग नहीं लगी है।

* कुतुब मीनार में करीब 379 सीढ़ियां हैं।

* कुतुब मीनार ई-टिकट सुविधा वाला पहला भारतीय स्मारक भी है।

* क़ुतुब मीनार परिसर में आधा दर्जन से अधिक अन्य छोटे स्मारक हैं। जिनमें मस्जिद, मकबरे और स्तंभ आदि शामिल हैं। 

Tags:    

Similar News