Most Expensive Tomato Seeds: इस टमाटर के 1 किलो बीज की कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप, इतने में खरीद सकते हैं आलीशान घर

Most Expensive Tomato Seeds: देश भर बढ़ रहे टमाटर के भावों से मत डरो क्योंकि दुनिया में एक ऐसा टमाटर है जिसके बीज इस टमाटर से सौ गुना महंगे है। जानिए इस टमाटर की खासियत।;

Update: 2023-07-07 10:21 GMT

Most Expensive Tomato Seeds: फलों का राजा कहो या सब्जी का राजा इस समय तो टमाटर ही हैं, क्योंकि आजकल सबसे ज्यादा भाव तो सिर्फ इनके ही बढ़े हुए है। हम सभी इस समय टमाटर के बढ़ते दाम से परेशान है। जिसकी कीमत लगभग 100-150 के करीब है। महंगे होने के कारण हम लोगों ने टमाटर खाना कम कर दिया है। कुछ लोगों ने तो टमाटर खाना ही बंद कर दिया और टमाटर का भाव कम होने का इंतजार कर रहे हैं। आप सोच रहे होंगे कि ये बात तो सब को पता है कि टमाटर के भाव बढ़ गए है। लेकिन अगर हम कह दें कि ये तो कुछ भी नहीं है। इससे हजार गुना महंगे टमाटर है। आप कहेंगे कि क्या कह रहे हो मान ही नहीं सकते लेकिन आपको एक चौंकाने वाली बात बताएं ये टमाटर नहीं बल्कि टमाटर के बीज है। ये टमाटर के बीज इतने महंगे है कि आप एक आलीशान घर खरीद सकते हैं। 

महंगे टमाटर की किस्म

इस टमाटर का नाम समर सन टमाटो (Special Summer Sun Tomato) है, जो केवल यूरोप की बाजार में मिलते हैं। यह टमाटर की सबसे अलग और विशेष प्रजाति है। इस प्रजाति की खोज हजेरा जेनेटिक्स (Hazera Genetics) नाम की कंपनी ने की है। अगर बात करें इसके टेस्ट की तो यह खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है। हजेरा कंपनी इस बात का चैलेंज करती है कि एक बार खाने के बाद आप दोबारा इसको मांगने पर मजबूर हो जाएगें।

Also Read: चॉकलेट को मुद्रा की तरह किया जाता था यूज, जानिए पूरा इतिहास

समर सन नाम के टमाटर के मात्र एक किलो बीज खरीदने के लिए आपको 3 करोड़ रुपये देने होंगे। जी हां आपने सही पढ़ा  3 करोड़ रुपये। ये बीज इतने महंगे इस वजह से है क्योंकि इस प्रजाति के टमाटर के एक बीज से 20 किलो टमाटर की खेती होती है। अगर आप सोच रहे हो कि एक बार खरीद लेंगे तब तो बीज हो जाएंगे लेकिन आपको यह बता दें कि इस टमाटर में बीज ही नहीं होते आपको न चाहते हुए भी बीज खरीदने पड़ेंगे।

Tags:    

Similar News