Lift Instruction Knowledge: किन कारणों से होते हैं लिफ्ट हादसे, जानें बचाव के तरीके

Lift Instruction Knowledge: जब भी हमलोग किसी अपार्टमेंट, मॉल, बिल्डिंग या ऑफिस के तीसरी-चौथी मंजिल पर जाना हो तो सीढ़ियों की जगह लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं। बीते दिनों ग्रेटर नोएडा की एक बिल्डिंग के 8वें फ्लोर पर जाने के दौरान वायर टूटने से लिफ्ट नीचे आ गिरा और उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई। जानिए लिफ्ट किन कारणों की वजह से टूटती या बंद होती है...;

Update: 2023-08-05 08:46 GMT

Lift Instruction Knowledge: बीते दिनों ग्रेटर नोएडा में 70 वर्षीय महिला की लिफ्ट गिरने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई। यह कोई पहली घटना नहीं, बल्कि इससे पहले भी कई ऐसे मामले देखने और सुनने को मिले, जिसमें व्यक्ति की मौत की वजह लिफ्ट रही। क्या आपको पता है इंसान की सहजता के लिए लगाए गए लिफ्ट मौत की वजह क्यों बन रहे हैं। ऐसे में इस बात को जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि लिफ्ट किन कारणों से ऐसी स्थिति उत्पन्न करता है। किन बातों को ध्यान कर हम ऐसी दुर्घटना से बच सकते हैं।

लिफ्ट क्यों गिरती या फंसती हैं

बता दें कि लिफ्ट के गिरने या टूटने के कई कारण हो सकते हैं। इनमें से पहला कारण यह है, लिफ्ट का दरवाजा सही से न बंद होना या न खुलना। दूसरा कारण लिफ्ट की डिजाइनिंग में कमी का होना है, जिसकी वजह से लिफ्ट सही तरीके से काम नहीं करता है। तीसरा कारण है, लिफ्ट का समय पर मेंटेनेंस न होना। ज्यादातर रिपोर्ट्स के अनुसार, लिफ्ट के अधिकतर हादसे की वजह लिफ्ट का समय से रिपेयर या मेंटेनेंस न होना है।

कैसे रोके जो सकते हैं लिफ्ट के केस

ड्यूटी पर गार्ड की उपस्थिति

किसी भी घटना को नजरअंदाज करने का मतलब दोबारा से वैसी ही घटना को आमंत्रित करना होता है। हमलोग आए दिन सुनते हैं कि लिफ्ट केे अचानक बंद होने से लोगों का दम घुट गया या लिफ्ट के टूटने से मौत हो गई। इन हादसों से बचने के लिए सोसायटी ऑनर को लिफ्ट के पास गार्ड या ड्यूटी होल्डर को लगाया जा सकता है। तैनाती के बाद ये लोग लिफ्ट के काम करने के तरीके से लेकर लिफ्ट की सुरक्षा पर नजर रख सकते हैं, ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तुरंत सूचित कर सकें और समय रहते चीजों को सुधारा जा सके। जैसे- मेंटेनेंस कब हुआ, अगली सर्विस डेट क्या है और अन्य बातें।

हर हफ्ते देख-रेख जरूरी

इस तरह के हादसों को रोकने के लिए हर हफ्ते लिफ्ट को चेक करना चाहिए। टेक्निकल और एक्सटर्नल रूप में निगरानी करने पर लिफ्ट में होने वाली कमियों का पता चल सकेगा। आसान भाषा में समझे तो लिफ्ट में लगे स्विच सही से काम कर रहे हैं या नहीं, किसी प्रकार की आवाज तो नहीं आ रही, लिफ्ट गेट की क्या स्थिति है, सही से खुल या बंद हो रहे हैं या नहीं। लिफ्ट के नीचे आने पर किसी प्रकार का एक्सट्रा फोर्स तो नहीं लग रहा।

मेंटेनेंस

लिफ्ट में हो रही प्राॅबल्म को जानने के बाद सही समय पर उसकी रिपेयरिंग भी काफी जरूरी होता है। समय-समय पर रिपेयरिंग कराना बहुत जरूरी है, ताकि किसी बड़े हादसे का शिकार न हो। लिफ्ट को बनाने वाली कंपनी कुछ मैन्युअल भी रिलीज करती है, उन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। इसमें रिपेयरिंग और लिफ्ट के इस्तेमाल करने के तरीके बताए जाते हैं।

मिसयूज होने से बचाएं

जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया है कि लिफ्ट को बनाने वाली कंपनी बताती है कि किस तरह से लिफ्ट का यूज करें। लिफ्ट को इस्तेमाल करने के लिए उसके अंदर इंस्ट्रक्शन दिए जाते है, यहां तक कि मैन्युअल भी लगाया जाता है। उसमें लिफ्ट को लेकर कुछ सुझाव दिए जाते हैं। जैसे लिफ्ट को एक ही फ्लोर पर रोककर न रखें, कितना वेट लिफ्ट के अंदर लेकर जा सकते है, लिफ्ट का मिसयूज न करें, किसी भी स्विच से छेड़छाड़ न करें, लिफ्ट में फंस जाने पर क्या करें, किससे कॉन्टेक्ट करें।

इमरजेंसी प्लान

अगर आप लिफ्ट में फंस जाते हैं तो या फंसने वाली सिचुएशन आपको लग रही है तो क्यो करें। इसकी जानकारी किसी को दे दें, ताकि आप होने वाले हादसे से बच जाएं।

लिफ्ट में अगर फंस जाएं तो क्या करें

इमरजेंसी बटन को दबाएं।

हड़बड़ी में किसी भी दूसरे बटन न दबाएं।

शांति से काम लेते हुए लिफ्ट फोन का उपयोग करें।

लिफ्ट का दरवाजा अगर नहीं खुल रहा है तो ऊपर दिए गए बातों का पालन करें, जबर्दस्ती दरवाजा खोलने की कोशिश न करें।

Also Read: दंगे की चपेट में आ गया वाहन, जानें कितना मिलता है क्लेम

Tags:    

Similar News