Tail Strike: जानें क्या होता है टेल स्ट्राइक, क्यों विमान कंपनी इंडिगो के ऊपर लगा 30 लाख का जुर्माना

Tail Strike: हाल ही में 15 जून को अहमदाबाद (Ahmedabad) में लैडिंग करते समय विमान से टेल स्ट्राइक की घटना हुई। आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा कि टेल स्ट्राइक होता क्या है। जानिए, क्या है टेल स्ट्राइक और क्यों देना पड़ता है जुर्माना।;

Update: 2023-07-30 10:23 GMT

Tail Strike: ज्यादातर लोग विमान में घूमना या उड़ना पसंद करते हैं। क्या आपको टेल स्ट्राइक के बारे में पता है। इस मामले में डीजीसीए (DGCA) ने विमान कंपनी इंडिगो के ऊपर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के साथ नोटिस भी जारी की है। पूरे मामले का परीक्षण यानी ऑडिट करने के बाद इस बात को समझने की कोशिश की गई। बता दें कि इंडिगो फ्लाइट A321 के जरिए पिछले 6 महीने के अंदर टेल स्ट्राइक के 4 मामले सामने आ चुके हैं।

क्या है टेल स्ट्राइक

बोइंग की ऑफिशियल साइट के अनुसार, विमान के लैंड करते समय जब उसका पिछला हिस्सा रनवे या फिर किसी दूसरी चीज से टकराता है तो उसे टेल स्ट्राइक कहते हैं। ऐसे मामले अधिकतर टेक ऑफ की स्थिति में होते हैं। लेकिन एयरबस डाटा के अनुसार, टेल स्ट्राइक की 65 प्रतिशत घटनाएं लैंडिंग के समय होती हैं। टेल स्ट्राइक विमान को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त या डैमेज करने की क्षमता रखता है। इसके बाद विमान को एक बड़े स्तर पर रिपेयर करना पड़ता है।

जानें क्यों होती है टेल स्ट्राइक

ट्रेल स्ट्राइक जैसी घटना को समझने के लिए आपको उसके पीछे के कारणों को भी समझना पड़ेगा। टेल स्ट्राइक को समझने के लिए विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग ने कई रिसर्च किए। रिसर्च करने के बाद कई बातें सामने आई। इस घटना का कनेक्शन दिन या रात से नहीं होता। टेल स्ट्राइक का सबसे बड़ा कारण पायलट से होने वाली गलती है। यह घटना उस समय देखी जाती है, जब पायलट किसी नए मॉडल के विमान को उड़ाता है।

Also Read: दुनिया में एक ऐसा गड्ढा, जो आने वाले समय में बन सकता है धरती के लिए खतरा

रिसर्च स्टडी की दूसरी रिपोर्ट कहती है कि हर विमान को टेक ऑफ करने के लिए एक स्पीड की जरूरत होती है। लेकिन जब इससे कम स्पीड का यूज किया जाता है तो इस तरह की घटनाएं होती हैं। विमान लैंडिंग के समय टेल स्ट्राइक का ज्यादा खतरा उस समय होता है जब विमान रनवे पर उतर रहा होता है, तो उसे एक तय स्पीड और ग्लाइड रेशियो की आवश्यकता होती है। उसके नहीं मिलने पर तालमेल बिगड़ सकता है।

कैसे रोक सकते हैं इन घटनाओं को 

टेल स्ट्राइक के घटनाओं को रोकने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सबसे पहले पायलट को सही ट्रेनिंग दी जाए और विमान नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए।  

Tags:    

Similar News