अलग-अलग तरीकों से पोनी टेल बनाकर दे अपने बालों को खूबसूरत लुक

मॉनसून और गर्मी के मौसम में बालों की स्टाइल के लिए सबसे बेहतर पोनी टेल ही होती है।;

Update: 2017-07-10 16:10 GMT
मॉनसून और गर्मी के मौसम में बालों की स्टाइल के लिए सबसे बेहतर पोनी टेल ही होती है। इससे बाल कम टूटते और चिपकते हैं। रोज एक ही तरह से पोनी टेल बनाकर कहीं जाना बहुत बोरिंग लगता है और इससे आपका लुक भा एक सा लगता है। आज हम आपको पोनी टेल बनाने के अलग-अलग तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हें बनाकर आप रोज अलग दिख सकती हैं। यह है बबल पोनी।

Similar News