बेल्ट पहनना कोई फैशन तो नहीं है लेकिन लोगों की जरूरत है। इसे पहनते वक्त ध्यान दें कि बेल्ट को ज्यादा टाइट करके न पहनें। इसे टाइट पहनने से पैर सुन्न पड़ सकता है और उसमें दर्द भी हो सकता है। डॉक्टरों की मानें तो ज्यादा टाइट बेल्ट पहनने से पेट से जांघ की तरफ जाने वाली नस दब सकती है।