आप कई जगह घूमने जाते है तो वहां की प्रसिद्ध चीजो के बारे में सुनते ही है। अगर आप किसी किले या महल में कभी गए हैं तो साधारण गुफाओं के बारे में सुना और देखा होगा। लेकिन आपने ऐसी गुफा के बारे में शायद ही सुना होगा। passenger6a.in के अनुसार, क्योंकि यह दुनिया की सबसे बड़ी बर्फीली गुफा है।