दुर्गा पूजा और दीपावली से पहले दिल्ली से पूर्वांचल को जाने वाली सभी Train फुल, हवाई किराए में हुआ इजाफा, जानें कब चलेंगी स्पेशल ट्रेन
Delhi to bihar special train: आईआरसीटीसी के ऑनलाइन बुकिंग के मुताबिक, बिहार पश्चिम बंगाल को जाने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में टिकट फुल है। कोलकाता राजधानी ट्रेन में दुर्गा पूजा ही नहीं, दिवाली और छठ पूजा के लिए भी टिकट अभी से नहीं मिल रहा है। पढ़िए पूरी खबर...;
Delhi to bihar special train: यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा, दीपावली छठ पूजा को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। गांव छोड़कर महानगरों में रोजगार के चक्कर में आए प्रवासी त्यौहार को मनाने के लिए शहर से अपने घर का रुख करते हैं। हालांकि, यह तीनों प्रमुख त्यौहार अभी दूर है। लेकिन, त्यौहार में घर जाने के लिए ट्रेनों में टिकट की बुकिंग अभी से फुल हो गई है। अगर आप भी पूर्वांचल के रहने वाले हैं और आप भी त्यौहार में अपने घर जाने की सोच रहे हैं, तो आपको अभी ट्रेन के टिकट को लेकर सावधान होने की जरूरत है। दरअसल, पूर्वांचल की तरफ जाने वाली सारी ट्रेनें फुल हो गई है। चाहे एसी कोच हो या स्लीपर सारे कोच की सीटें फुल है। कई ट्रेनें तो ऐसी है। जिनमें वेटिंग टिकट भी नहीं मिलेगा। हालांकि, इसके लिए आपको स्पेशल ट्रेन का इंतजार करना होगा।
अभी से नहीं मिल रहा टिकट
खबरों की मानें, तो आईआरसीटीसी के ऑनलाइन बुकिंग बिहार पश्चिम बंगाल को जाने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों में टिकट फुल है। कोलकाता राजधानी ट्रेन में दुर्गा पूजा ही नहीं, दिवाली और छठ पूजा के लिए भी टिकट अभी से नहीं मिल रहा है। अगर बात करें डिब्रूगढ़ राजधानी, पटना जाने वाली संपूर्ण क्रांति की तो इसका भी यही हाल है। इसमें भी आपको टिकट नहीं मिलने वाला है। इसके अलावा भागलपुर गरीब रथ में दुर्गा पूजा में ही वेटिंग लिस्ट का टिकट नहीं मिल रहा है। वहीं, विक्रमशिला में लंबी वेटिंग है। दिवाली और छठ पूजा में राजधानी तेजस में भी वेटिंग है। यानी की पूर्वांचल को जाने वाली सारी ट्रेन में टिकट नहीं मिल रहा है। इन सारी ट्रेनों के टिकट अभी से बुक हो गए हैं।
हवाई किराए में भी इजाफा
बता दें कि 24 अक्टूबर को दुर्गा पूजा, 12 नवंबर को दीपावली और 17 नवंबर को छठ पूजा है। इस पूजा में शामिल होने के लिए दूर दराज शहरों में रह रहे लोग अपने गांव जरुर जाते हैं। पूर्वांचल वालों के लिए तीनों ही पर्व बहुत महत्वपूर्ण हैं। त्यौहारों के समय आलम ये होता है कि हवाई किराए में इजाफा देखने को मिलता है। इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि आज दिल्ली से पटना या दरभंगा और देवघर जाने के लिए चार से पांच हजार रुपये में आपको टिकट मिल जाएगा। लेकिन, त्यौहार के नजदीक आते ही इसका टिकट 8 से 11 हजार हो जाता है।
चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
त्यौहार के समय पूर्वांचल की ओर स्पेशल ट्रेन को चलाए जाने को लेकर नॉर्दर्न रेलवे का कहना है कि रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। अभी दुर्गा पूजा में एक महीने से ज्यादा का समय है। हर साल की तरह इस बार भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। पिछले साल त्यौहार के समय 39 ट्रेन चलाई गई थी। वहीं अन्य डिवीजन ने 28 ट्रेनें चलाई थी।
ये भी पढ़ें:- Weather Update: देशभर में कहीं सताएगी गर्मी तो कहीं बरसेंगे बदरा, पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट