Travel Tips: अगर आप भी यात्रा के शौकीन हैं तो अपनाएं ये तरिके, बच सकते है हजारों रुपये

हर कोई चाहता है कि ट्रिप के दौरान उसके पैसे बचें और वह सस्ते में ही यात्राएं (cheap travel) कर लें। वैसे यह असंभव नहीं है। अगर आप कुछ बातों को ध्यान में रखेंगे तो आपकी सस्ते में यात्रा और ज्यादा आसान हो जाएगी। वैसे भी अगर किसी ट्रिप (Trip) में पैस बच जाएं और आनंद भी भरपूर आए, तो इससे बेहतर और क्या चीज हो सकती है।;

Update: 2022-06-27 08:12 GMT

हर कोई चाहता है कि ट्रिप के दौरान उसके पैसे बचें और वह सस्ते में ही यात्राएं (cheap travel) कर लें। वैसे यह असंभव नहीं है। अगर आप कुछ बातों को ध्यान में रखेंगे तो आपकी सस्ते में यात्रा और ज्यादा आसान हो जाएगी। वैसे भी अगर किसी ट्रिप (Trip) में पैस बच जाएं और आनंद भी भरपूर आए, तो इससे बेहतर और क्या चीज हो सकती है।

दरअसल, अगर आप घुमक्कड़ हैं तो आपके लिए सस्ते में यात्राएं करना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है क्योंकि आपको एक नहीं, बल्कि कई जगहों को एक्सप्लोर (Explore) करना होता है। इसके अलावा, कई लोगों को घूमने का बहुत शौक होता है, लेकिन बजट के कारण कई बार उन्हें टूर कैंसल करना पड़ता है, ऐसे में सस्ते में ट्रैवल (cheap travel) की जरूरत कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है।

सबसे पहले प्लान बनाएं- किसी भी चीज के लिए प्लान सबसे जरूरी होता है। इसलिए ट्रिप से पहले सही से प्लान बना लें। क्योंकि अगर आपका प्लान सही होगा तो आप सस्ते और बजट में यात्रा बेहद आसानी से कर सकते हैं। कई लोग बिना प्लान के ही यात्राओं पर निकल पड़ते हैं और बाद में उनको टूर के बीच में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सबसे अहम है घुमने के लिए जाने से पहले प्लान बनाना।

टिकट एडवांस में बुक कराएं- अगर आप फ्लाइट या ट्रेन में जा रहे हैं, तो टिकट एंडवांस (Advance Booking) में बुक करा लें। इससे आपके पैसे बचेंगे।

सस्ते होटल में रहें- अगर आप कहीं घूमने के लिए जा रहे हैं तो ऐसे होटल (Hotel) या धर्मशाला में रहें जहां का किराया कम हो। क्योंकि टूर में सबसे ज्यादा पैसा खाने और रहने में खर्च होता है। अगर आपने इसे मैनेज कर लिया तो आपका टूर बेहद सस्ते में हो जाएगा और पैसे भी बचेंगे।

स्थानीय खाना खाएं- अगर आप सस्ते में यात्रा करना चाहते हैं तो जहां जा रहे हैं वहां जो स्थानीय लोग (local people) खाते हैं उसी खानेअगर आप भी यात्रा के शौकीन है तो अपनाएं ये तरिके, बच सकते है हजारों रुपये को खाएं। इससे आपके महंगे खाने का पैसा बचेगा।

आउट में सीजन यात्रा करें- हमेशा यात्राएं आउट सीजन में करें क्योंकि इस दौरान आप आसानी से सस्ते और बजट में ट्रैवल (Travel in Budget) कर सकते हैं। स्कूल की छुट्टियों के दौरान यात्राओं से बचें क्योंकि इस वक्त में कीमतों में बढ़ोतरी हो जाती है और आपका ज्यादा पैसा खर्च होता है। आउट सीजन यात्रा करने से कीमतों में कमी रहती है और रहने और खाने-पीने में कम पैसा खर्चा होता है।

Tags:    

Similar News