ईऑन हेल्थकेयर में लगी भीषण आग, धू-धू कर जला करोड़ों के सामान

प्रदेश के ईऑन हेल्थकेयर में भीषण आग (Fire Broke) लग गई। इसके चलते करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया।;

Update: 2020-06-06 07:32 GMT

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में एक भीषण आग की घटना सामने आई है। यहां की एक फार्मा कपंनी ईऑन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। इससे करीब डेढ़ करोड़ रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

घटना की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की 4 गाड़िया मौके पर पहुंची। जहां 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यह घटना बरोटीवाला की है। बताया जा रहा है कि सेनेटाइजर बनाने वाले ईऑन हेल्थकेयर कंपनी के तीसरे फ्लोर में आग लग गई।

रात की शिफ्ट के सभी कर्मचारी अपने-अपने घर जा चुके थे। सिर्फ एक मशीन ऑपरेटर यहां मौजूद था। हालांकि फायरकर्मियों ने उन्हें सुरक्षापूर्वक बाहर निकाल लिया। उधर, घटना (Fire Broke) की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

घटना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। लोगों से पूछताछ में बताया कि यह आग अचानक लग गई। कहीं कोई शॉर्ट सर्किट भी नहीं हुई थी। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।


Tags:    

Similar News