Bihar news: बेगूसराय में दारोगा की हत्या, शराब तस्करों को रोकने की कोशिश की तो कार से कुचला

Begusarai news: बिहार के बेगूसराय में शराब तस्करों ने कथित तौर पर एक दारोगा की हत्या कर दी है। वहीं एक होमगार्ड भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। दारोगा की हत्या के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।;

Update: 2023-12-20 04:47 GMT

Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल बेगूसराय में शराब तस्करों ने कथित तौर पर एक दारोगा की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक शराब तस्करों ने भागने के दौरान अपनी कार से दारोगा को कुचल दिया। जिसमें दारोगा की मौत हो गई, जबकि एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंगलवार की दरमियानी रात की है। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बेगूसराय एसपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पुलिस शराब तस्करों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चल रही है। बेगूसराय एसपी ने शराब तस्करों को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया है।

सिर में चोट लगने से दरोगा का मौके पर ही मौत 

अधिकारियों के मुताबिक, घटना बेगूसराय के नावकोठी थाना क्षेत्र में हुई, जहां उप-निरीक्षक (एसआई) खमास चौधरी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय पुलिस टीम गुप्त सूचना मिलने के बाद शराब तस्करी को रोकने के लिए मौजूद थी। इसी दौरान रात के 12:30 बजे का समय ऑल्टो कार को रोकने के लिए पुलिस की गाड़ी को छतौना बुढ़ी गंडक नदी पुल के पास लगाकर दारोगा खामस चौधरी अपनी टीम के साथ वाहन जांच करने लगे। तभी सामने से आ रही ऑल्टो कार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखते ही शराब तस्कर ने कार की स्पीड बढ़ा दी। पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की लेकिन शराब तस्कर ने दारोगा खामस चौधरी और होमगार्ड जवान को टक्कर मारते हुए फरार हो गए। सिर में चोट लगने की वजह से दारोगा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं होमगार्ड जवान की हालत गंभीर है।

आल्टो गाड़ी का मालिक गिरफ्तार 

घटना के बारे में बात करते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) बेगूसराय योगेन्द्र कुमार ने कहा शराब तस्करी को रोकने की कोशिश में एसआई खमास चौधरी की जान चली गई है। एक ऑल्टो कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिसके बाद उनकी मौत हो गई। एसपी ने आगे कहा कि कार में मौजूद आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रैंक के अधिकारी के तहत एक टीम गठित की गई है। आल्टो गाड़ी के मालिक को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। 

ये भी पढ़ें:- Bihar Hooch Tragedy: मुजफ्फरनगर में जहरीली शराब से दो लोगों की मौत, तीन ने गंवाई आंखों की रोशनी

Tags:    

Similar News