Land For Job Scam: लालू यादव और तेजस्वी को ED का बुलावा, इस मामले में भेजा समन

Land For Job Scam Case: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। ED ने नौकरी के बदले जमीन लेने से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के चीफ लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को समन भेजा है।;

Update: 2023-12-20 10:30 GMT

Land For Job Scam Case: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नौकरी के बदले जमीन लेने से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के चीफ लालू यादव और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को समन भेजा है। लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को ईडी ने मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है।

इस संबंध में ईडी ने पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को शुक्रवार यानी 22 दिसंबर को बुलाया है। वहीं, लालू यादव को पूछताछ के लिए बुधवार यानी 27 दिसंबर को पेश होने को कहा है। बता दें कि नौकरी के बदले जमीन घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और वर्तमान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया है।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी भेजा था नोटिस

बता दें कि इससे पहले 22 सितंबर को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और अन्य सभी आरोपियों को समन जारी किया था। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने रेलवे के पूर्व अधिकारियों समेत सभी आरोपियों को 4 अक्टूबर को पेश होने को कहा था। इस चार्जशीट में पहली बार बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीबीआई ने आरोपी बनाया था।

सीबीआई ने कोर्ट को जानकारी दी

इससे पहले 21 सितंबर यानी गुरुवार को सीबीआई (CBI) दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट को जानकारी देते हुए कहा था कि रेलवे के तीन पूर्व अधिकारियों के खिलाफ मंजूरी भी संबंधित अधिकारियों से ले ली गई। विशेष जज गीतांजलि गोयल ने दलील पर गौर करते हुए सुनवाई की तारीख 22 सितंबर तय की थी। साथ ही, सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कोर्ट को यह भी बताया था कि लालू यादव के खिलाफ केस चलाने के लिए गृह मंत्रालय से मंजूरी भी मिल गई।

यह भी पढ़ें :- Jagdeep Dhankar Mimicry Case: मिमिक्री बनी सियासत की खिचड़ी, धनखड़ के समर्थन में सड़कों पर उतरे जाट, राहुल ने 4 घंटे बाद तोड़ी चुप्पी

Tags:    

Similar News