Patna Murder: दानापुर कोर्ट में पेशी पर लाए 'छोटे सरकार' की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी अरेस्ट
Patna Murder: पुलिस के मुताबिक, बिहटा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सिकंदरपुर निवासी अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार पर हत्या समेत कई मामले दर्ज थे। वो बेउर जेल में बंद था। आज पेशी के दौरान दो हमलावरों ने उस पर फायरिंग करके उसकी हत्या कर दी।;
पटना की दानापुर कोर्ट में आज पेशी के लिए लाए गए विचाराधीन कैदी पर दो हमलावरों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई। हमलावरों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही।
पटना पश्चिम के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार को पुलिस आज दानापुर कोर्ट में पेश करने गई थी। अचानक दो लोगों ने अभिषेक पर फायरिंग कर दी। उन्होंने बताया कि अभिषेक की मौत हो गई है। दोनों हमलावरों को हथियारों समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने के बाद वारदात के पीछे की वजह सामने आ पाएगी।
अभिषेक उर्फ छोटे सरकार पर कई मामले दर्ज
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि बिहटा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले सिकंदरपुर निवासी अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार पर हत्या समेत कई मामले दर्ज थे। वो बेउर जेल में बंद था। उन्होंने बताया कि अभिषेक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पटना पुलिस मामले की जांच जारी है।
घटनास्थल से मिले 4 खोखे
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल से कारतूस के चार खोखा मिले हैं। पूछताछ में पता चला है कि गोली चलाने वाला आरोपी मुजफ्फरनगर का है। फायरिंग की आवाज सुनकर हमलावरों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।