हरियाणा : कैश वैन के कर्मचारियों की आंखों में मिर्च डालकर 1 करोड़ रुपये लूटे, गुरुग्राम में वारदात

वारदात उस समय हुई जब कर्मचारी मारुति कंपनी की एजेंसी से पैसा कलेक्ट करने के लिए इको वैन में इंतजार कर रहा था। उसी दौरान 4 से 5 हथियारबंद बदमाश आए और वैन के कर्मचारियों की आंखों में धूल झोंककर एक करोड़ की नकदी लूट ले गए।;

Update: 2022-04-18 10:48 GMT

हरियाणा के गुरुग्राम शहर में गुरुग्राम-सोहना रोड पर बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में गन प्वाईंट पर एक निजी एजेंसी की कलेक्शन वैन से एक करोड़ रुपये लूट लिए। सदर थाना क्षेत्र से महज 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से पुलिस में हडक़ंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारी व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई। आधा दर्जन से ज्यादा पुलिस की टीमें इस मामले की जांच सहित आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई हैं।

जानकारी के मुताबिक एसएनआईवी कंपनी के तीन कर्मचारी सोमवार की सुबह कैश वैन लेकर कलेक्शन के लिए निकले थे। अलग-अलग जगहों से कैश एकत्रित करने के बाद इनको दोपहर को सेक्टर-53 स्थित एचडीएफसी बैंक में जमा कराने की जम्मिेदारी दी गई थी। कैश वैन ने सोमवार को पहले दल्लिी एयरपोर्ट से और एक होटल से कैश लिया। इसके बाद वे गुरुग्राम के सेक्टर-34 स्थित इंफोसिटी पहुंचे थे। वहां से रुपये लेने के बाद वह सुभाष चौक स्थित मारुति कंपनी की एजेंसी पर पहुंचे। जहां कलेक्शन वैन को सोहना रोड पर खड़ी कर दिया गया। इसबीच एक कर्मचारी एजेंसी में कैश लेने चला गया, जबकि दो कर्मचारी वैन में ही बैठे रहे। इस दौरान तीन-चार बदमाश आए और उन्होंने वैन के चालक रणजीत और कलेक्शन वैन में पीछे बैठे विपिन की आंखों में मर्चि डालकर गन पॉइंट पर एक करोड़ रुपये लूट लिए। जब तक कलेक्शन वैन में बैठे कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक बदमाश वहां से फरार हो चुके थे।

लूट की इस वारदात से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। पुलिस आयुक्त कला रामचंद्रन, डीसीपी ईस्ट वीरेंद्र विज, डीसीपी क्राइम रणवीर देसवाल, एसीपी डीएलएफ संजीव बल्हारा, एसीपी क्राइम प्रीतपाल सहित पुलिस की विभन्नि टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए भी पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। वहीं पुलिस कैश वैन के साथ रहे तीनों कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। यहां यह भी बता दें कि सोमवार को गुरुग्राम में राज्यपाल भी आए हुए हैं। जिसके चलते जगह-जगह पुलिस नाके भी लगे हुए थे। इसके बावजूद बदमाश इस तरह की वारदात को अंजाम देने में कामयाब रहे।

रोहतक में भी कैश वैन से लूटे थे दो करोड़ 62 लाख रुपये

बीती आठ अप्रैल को हरियाणा के रोहतक शहर में भी सेेक्टर-1 में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने कैशवैन के गार्ड को गोली मारकर दो करोड़ 62 लाख रुपये लूट लिए गए थे। यह वारदात भी अभी तक अनसुलझी है। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की हुई है। 

Tags:    

Similar News