Sirsa : कार सवार महिला व पुरुष से 1 किलो अफीम बरामद

आरोपितों की पहचान जयपुर के झंडे नगर निवासी कार चालक पूर्ण पुत्र गंगाराम व कार में सवार महिला कमला पत्नी मदनलाल देवी नगर जयपुर के रूप में हुई है। पुलिस जांच में जुटी है वह अफीम कहां से लेकर आए हैं।;

Update: 2020-07-31 07:39 GMT

सिरसा। हिसार एसटीएफ (Hisar STF) की एक टीम ने राजस्थान की सीमा से सटे जिला के गांव जमाल से कार सवार एक महिला व पुरुष से 1 किलो अफीम बरामद की है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है कि यह वह कहां से लेकर आए है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिसार स्पेशल टास्क फोर्स की एक टीम को सिरसा जिला के रास्ते राजस्थान से एक गाड़ी में अफीम आने की मुखबिर से सूचना मिली थी।  पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिरसा जिला के नोहर से आने वाले जिला के आखिरी गांव जमाल के पास नाकेबंदी कर दी । इसी दौरान शुक्रवार  सुबह करीब 8:30 बजे नोहर की तरफ से राजस्थान नंबर की एक गाड़ी आरजे 14 ईडी 6888 आती दिखाई दी पुलिस टीम ने उक्त गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें से 1 किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने इस संबंध में जयपुर के झंडे नगर निवासी कार चालक पूर्ण पुत्र गंगाराम व कार में सवार महिला कमला पत्नी मदनलाल देवी नगर जयपुर को हिरासत में ले लिया पुलिस दोनों से पूछताछ में जुट गई है।

Tags:    

Similar News