मातम में बदली खुशियां : शादी से 10 दिन पहले सड़क हादसे में दूल्हे की मौत, 4 नवंबर को बजनी थी शहनाई
विक्की ( 27 ) बहालगढ़ स्थित निजी कंपनी में काम करता था। वह हर रोज की तरह डयूटी खत्म करके देर शाम अपनी मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था।;
हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। अगले माह 4 नवंबर को युवक की शादी होनी थी।
गांव चिरस्मी निवासी कुलदीप ने बताया कि उसका भाई विक्की ( 27 ) बहालगढ़ स्थित निजी कंपनी में काम करता था। वह हर रोज की तरह डयूटी खत्म करके देर शाम अपनी मोटरसाइकिल पर घर लौट रहा था। जीटी रोड पर ताऊ देवीलाल पार्क के सामने अज्ञात वाहन ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में उसे गंभीर चोटें लग गई। राहगीरों की मदद से घायल को उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृ़ह में रखवाया। पुलिस ने बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
चार नवंबर को होनी थी शादी, करीब 15 दिन पहले हुई थी पक्की
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार विक्की बहालगढ़ में काफी दिनों से काम कर रहा था। हर रोज अपनी मोटर साइकिल से घर पर आना-जाना करता था। करीब 15 दिन पहले उसकी शादी पक्की हुई थी। चार नवंबर को उसकी शादी होनी थी। जहां परिजन व रिश्तेदार विक्की की शादी को लेकर खुशियां मना रहे थे, हादसे में खुशियों को मातम में बदल दिया। परिजन व ग्रामीण हादसे के बाद स्तम्भ है।