अश्लील वीडियो की वायरल, हटाने के नाम पर 10 लाख की ठगी, शातिर ने खुद को बताया CBI इंस्पेक्टर
करीब 10 लाख से अधिक पैसा वसूलने के बाद उस वीडियो को हटाया भी नहीं गया। पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस की मदद मांगी।;
नारनौल। कनीना शहर के एक व्यक्ति की अश्लील वीडियो वायरल होने पर उसे हटवाने की एवज में शातिर लोगों ने किस्तों में कई बार पैसा लिया। करीब 10 लाख से अधिक पैसा वसूलने के बाद उस वीडियो को हटाया भी नहीं गया। यहीं नहीं, आरोप है कि यह शातिर व्यक्ति खुद को सीबीआई का इंस्पेक्टर बताकर जेल में डालने का रौब भी दिखाता रहा। अब तक पीड़ित को ठगी होने का अहसास हुआ तो पुलिस की मदद मांगी है। इस मामले में साइबर पुलिस थाना ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 384,419,420 के तहत केस दर्ज किया है।
कनीना शहर में रहने वाले पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले एक फ्रेन्ड रिक्वेस्ट आई। जो नामजद लड़की ने भेजी थी। उसने उसका वीडियाे बनाया और उसे वायरल करने की धमकी दी। उसके खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताने वाले नामजद व्यक्ति की कॉल आई। उसने काफी भला बुरा कहते हुए अश्लीलता के आरोप लगाए। उसने गिरफ्तार करने की धमकी दी और कहा कि छह साल के लिए जेल में डाल देगा। तुम्हारा वीडियो वायरल हुआ है। सिविल मीडिया में उसे अवगत करवाया। सिविल मीडिया ने बताया कि आपका वीडियो वायरल हो रहा है, इसे रोकना होगा। उसके लिए 15 हजार की आईडी लगानी होगी। उसके बाद कहा कि दूसरा वीडियो वायरल हो रहा है। उसके लिए 31500 रुपये की आईडी लगवानी पड़ेगी। फिर कहा, अब लॉक तोड़ना पड़ेगा। उसके लिए 61600 रुपये की आईडी लगवाई। फिर नामजद इंस्पेक्टर के पास भेज दिया। उन्होंने कहा कि आपका केस हाईकोर्ट में गया। इसके लिए दो लाख की आईडी लगवानी पड़ेगी, नहीं तो जेल जाओंगे।
इस तरह उन्होंने बार-बार आईडी लगवाई। बाद में कहा कि आपका काम पूरा हो गया। वहां से एनओसी लेनी पड़ेगी। उसके लिए 1 लाख 99 हजार रुपये की आईडी लगानी पड़ेगी। उनको पैसे वापिस दिलवाने के लिए कहा तो बोले एनओसी लेनी बाकी है। वह 10 दिन की छुट्टी जा रहा है। आने पर पैसे आपके खाते में डलवा देगा। छुट्टी का समय पूरा होने पर कॉल की तो फोन नहीं उठाया। इस बीच उन्होंने फोन को रिसेट करने और रसीदे जला देने के लिए कहा। पुराना फोन नंबर भी ब्लाक करवा दिया। अभी तक उन्होंने 10 लाख 60 हजार 600 रुपये लिए है। पैसा बैंक में डाला था, रसीदें है।