मोबाइल व क्रेडिट कार्ड चुराकर निकाले 1.17 लाख

आरोपित ने रात को सोने के बाद उसके 5 हजार रुपए और मोबाइल फोन चुरा लिया। इसके बाद उसके द्वारा चोरी किए गए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए एक लाख 17 हजार 682 रुपए भी निकलवा लिए।;

Update: 2023-02-19 18:03 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। एक कंपनी में मैनेजर के रूप में कार्यरत दिलीप के फोन व क्रेडिट कार्ड को चुराकर उसके परिचित ने उसे लगभग सवा लाख रुपए का चूना लगा दिया है। आरोपित ने रात को सोने के बाद उसके 5 हजार रुपए और मोबाइल फोन चुरा लिया। इसके बाद उसके द्वारा चोरी किए गए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हुए एक लाख 17 हजार 682 रुपए भी निकलवा लिए।

दरअसल, मूल रूप से ओरैया निवासी दिलीप कुमार राजपूत फिलहाल नेहरू पार्क में किराए पर रहता है। वह रोहद स्थित एक कंपनी में एमआर मैनेजर के रूप में कार्यरत है। उसके साथ कमरे पर हिसार निवासी चंद्रपाल भी रहता था। दिलीप ने बताया कि 15 फरवरी को रात को दोनों सो गए थे, लेकिन रात 2 बजे चंद्रपाल कमरे में नहीं था। जब उसने चैक किया, तो उसका मोबाइल फोन, क्रेडिट कार्ड और 5 हजार रुपए की नकदी गायब मिली। इसके बाद, उसके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर कई बार में कुल 1 लाख 17 हजार 682 रुपए निकाल लिए गए। दिलीप की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 व 420 के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News