Swimming : नेशनल गेम्स में भाग लेंगे हरियाणा के 12 तैराक
हरियाणा ओलम्पिक संघ के सहसचिव और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि नेशनल गेम्स इस बार गुजरात में 29 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे हैं।;
हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
नेशनल गेम्स के लिए हरियाणा की तैराकी टीम का चयन हो गया है। हरियाणा के 12 तैराक नेशनल गेम्स में भाग लेकर प्रदेश के लिए मेडल हासिल करने का प्रयास करेंगे। पुरुष कैटेगरी में दिग्विजय, हर्ष सरोहा, प्रियांशु महाजन, पुनीत राणा, वंश पानू और वीर खटकड़ का चयन किया गया है। वहीं महिला कैटेगरी में भारती, दिव्या सतीजा, लीजा फौगाट, साम्या शिंगारी, समृद्धि विरमानी और यशिका रावत का चयन किया गया है।
हरियाणा ओलम्पिक संघ के सहसचिव और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि नेशनल गेम्स इस बार गुजरात में 29 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे हैं। नेशनल गेम्स में स्वीमिंग स्पर्धाएं 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक होंगी। इसके लिए हरियाणा के 12 तैराकों का चयन किया गया है। पुरूष कैटगरी में 6 तैराक और महिला कैटगरी में भी 6 तैराकों का चयन हुआ है।
दिग्विजय 50 मीटर बटरफ्लाई, हर्ष सरोहा 50, 100 और 200 मीटर बटरफ्लाई, प्रियांशु महाजन और वीर खटकड़ 50 और 100 मीटर फ्री स्टाईल पुनीत राणा और वंश पानू 50 और 100 मीटर ब्रैस्टस्ट्रॉक में हरियाणा की दावेदारी पेश करेंगे। भारती और लीजा फौगाट 50 और 100 मीटर बैकस्ट्रॉक, दिव्या सतीजा 50 और 100 मीटर बटरफ्लाई और 50 और 100 मीटर फ्री स्टाईल, साम्या शिंगारी 100 मीटर ब्रैस्टस्ट्रॉक, समृद्धि विरमानी 200 और 400 मीटर फ्री स्टाईल और याशिका रावत 50, 100 और 200 मीटर ब्रैस्टस्ट्रॉक में हरियाणा की तरफ से दावेदारी पेश करेगी।