प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना : हरियाणा में 120 सड़कों को मंजूरी, इन जिलों में बनेंगी

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने बताया कि योजना के तहत बनने वाली सड़कों में अंबाला जिला की 9 सड़कें, भिवानी जिला की 17 सड़कें, फरीदाबाद जिला की 2 सड़कें, फतेहाबाद जिला की 14 सड़कें, हिसार जिला की 14 सडक़ें, जींद जिला की 3 सड़कें, कैथल जिला की 7 सड़कें, कुरुक्षेत्र जिला की 8 सड़कें, महेंद्रगढ़ जिला की एक सड़क, पलवल जिला की 12 सड़कें, पानीपत जिला की 11 सड़कें, रोहतक जिला की 4 सड़कें, सिरसा जिला की 7 सड़कें, सोनीपत जिला की 11 सड़कें शामिल हैं।;

Update: 2021-05-18 12:57 GMT

Haribhoomi News : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने 'प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना' के फेज-1 व फेज-2 के अंतर्गत आवंटित सारा कार्य पूरा कर लिया है। यही नहीं इस योजना के तहत फेज-थ्री के थर्ड-बैच को सबसे पहले अप्रूवल मिली है, इससे पहले मार्च 2021 में इस योजना के फेज-टू को भी देश में सबसे पहले अप्रूवल मिला था।

उपमुख्यमंत्री ने यह जानकारी हरियाणा ग्रामीण सड़क एवं आधारभूत विकास एजेंसी' की छठी कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद दी। इस बैठक में हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं 'हरियाणा ग्रामीण सडक़ एवं आधारभूत विकास एजेंसी' के उपाध्यक्ष आलोक निगम, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी कमलेश भादु के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

डिप्टी सीएम, जो 'हरियाणा ग्रामीण सड़क एवं आधारभूत विकास एजेंसी' के अध्यक्ष भी हैं, ने बताया कि हरियाणा राज्य ने केंद्र सरकार की 'प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना' के फेज-1 के अंतर्गत 426 सड़कों व फेज-2 के अंतर्गत 88 सड़कों व 18 पुलों का निर्माण पहले ही पूरा कर लिया है।

बैठक में जानकारी दी गई कि 'प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना' के फेज-3 के बैच-2 के अंतर्गत 120 सड़कों को मंजूरी दी गई है जिन पर कुल 549.51 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन सड़कों की कुल लंबाई 1216.95 किलोमीटर है। इस योजना के तहत बनने वाली सड़कों में अंबाला जिला की 9 सड़कें, भिवानी जिला की 17 सड़कें, फरीदाबाद जिला की 2 सड़कें, फतेहाबाद जिला की 14 सड़कें, हिसार जिला की 14 सडक़ें, जींद जिला की 3 सड़कें, कैथल जिला की 7 सड़कें, कुरुक्षेत्र जिला की 8 सड़कें, महेंद्रगढ़ जिला की एक सड़क, पलवल जिला की 12 सड़कें, पानीपत जिला की 11 सड़कें, रोहतक जिला की 4 सड़कें, सिरसा जिला की 7 सड़कें, सोनीपत जिला की 11 सड़कें शामिल हैं।

Tags:    

Similar News