51 करोड़ से भिवानी, चरखी दादरी व नूंह में 13 परियोजनाएं होंगी क्रियांवित
- नूंह के 23 गांवों में 46 ट्यूबवेलों को गहरा करने के साथ-साथ किया जाएगा कायाकल्प
- जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति की प्रदान
;
Haryana : हरियाणा सरकार ग्रामीण संवर्धन कार्यक्रम के तहत भिवानी, चरखी दादरी और नूंह में 51 करोड़ रुपए से अधिक की 13 नई परियोजनाएं क्रियान्वित करेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली इन परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की।
सरकार की तरफ से नए कार्यों में 9.98 करोड़ रुपए की लागत से जिला भिवानी के गांव ढिगावा जाटान में वॉटर वर्क्स, 8.42 करोड़ रुपए की लागत से गांव पहाड़ी, भिवानी में जल आपूर्ति प्रणाली का सुदृढ़ीकरण और वॉटर वर्क्स का निर्माण, 8.31 करोड़ रुपए की लागत से गांव कुराल, भिवानी में जल आपूर्ति प्रणाली का सुदृढ़ीकरण और दूसरे वॉटर वर्क्स का निर्माण, 7.98 करोड़ रुपए की लागत से जिला भिवानी के गांव खरकड़ी में वॉटर वर्क्स का निर्माण, जिला भिवानी के गांव रूपगढ़ में 4.30 करोड़ रुपए की लागत से नहर आधारित जलापूर्ति योजना, चरखी दादरी जिले के गांव बरसाना में 2.48 करोड़ रुपए से नहर आधारित वॉटर वर्क्स और शेष पाइप लाइनें बिछाने का कार्य शामिल है।
जिला चरखी दादरी के गांव कलाली में 1.25 करोड़ रुपए की लागत से पाइप लाइन बिछाना और अतिरिक्त टैंक का निर्माण व मौजूदा संरचनाओं की मरम्मत, 1.12 करोड़ रुपए की लागत से गांव बधवाना, चरखी दादरी में मौजूदा संरचनाओं का नवीनीकरण और शेष पाइप लाइनें बिछाना, 1.36 करोड़ रुपए की लागत से गांव गारनपुरा कलां, भिवानी में वितरण पाइप लाइन प्रदान करना और जल आपूर्ति योजना का विस्तार करना, गांव पहलादगढ़, भिवानी में 73.64 लाख रुपये की लागत से वाटर वर्क्स में अतिरिक्त टैंक, फिल्टर बेड का निर्माण और मौजूदा संरचनाओं की मरम्मत, 45.91 लाख रुपये की लागत से गांव दुल्हेड़ी, भिवानी में वाटर वर्क्स में एक अतिरिक्त टैंक का निर्माण तथा 37.14 लाख रुपये की लागत से गांव नंदगांव, जिला भिवानी में एक अतिरिक्त टैंक का निर्माण कार्य को भी मंजूरी दी गई है।
जिला नूंह के 23 गांवों में 46 ट्यूबवेलों को गहरा करने के साथ-साथ किया जाएगा जीर्णोद्धार
जिला नूंह के फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र में स्थापित विभिन्न ट्यूबवेलों द्वारा कम पानी उपलब्ध करवाए जाने के मद्देनजर 23 गांवों में लगे 46 ट्यूबवेलों को गहरा करने के साथ-साथ इनके जीर्णोद्धार की योजना बनाई गई है। इसके लिए 4.96 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इन गांवों में पाटन उदयपुरी, रावली, कुबड़ावास, पाठखोरी, हसनपुर बिलौंदा, फिरोजपुर झिरका, ठेकरी, ग्यासनियाबास, रंगाला, धमाला, नसीरबास, नोटकी, सिलकोह देवला नगली, सदीं, कंसाली, घागस, कोटला, बड़ेड, धोंदल, नावली, चितौड़ा, चंद्रका, बिवान और बसैमियो शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - Yamunanagar : ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत, बेटा घायल