134-ए की परीक्षा कल : बच्चों का ऑनलाइन एडमिट कार्ड नहीं निकला तो घबराएं नहीं, ऐसे दिलवा सकते हैं Exam

नियम 134 ए के तहत अपने बच्चों को परीक्षा दिलाने वाले अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है। अगर बच्चों का ऑनलाइन एडमिट कार्ड नहीं निकला तो घबराने की जरूरत नहीं है।;

Update: 2021-12-04 13:13 GMT

हरिभूमि न्यूज : भिवानी

नियम 134 ए के तहत अपने बच्चों को परीक्षा दिलाने वाले अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर है। अगर बच्चों का ऑनलाइन एडमिट कार्ड नहीं निकला तो घबराने की जरूरत नहीं है। वे कक्षा के हिसाब से बनाए गए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और वहां अपना 134 ए की परीक्षा के लिए कराया गया पंजीकरण व एक आईडी दिखाएं। उसी वक्त परीक्षा केंद्र पर रोल नम्बर के आधार पर उस बच्चे को परीक्षा में बैठाया जाएगा। इस मामले में किसी की तरह की कोई ढिलाई नहीं होगी।

इस बारे में शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को सूचना भेज दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिन अभिभावकों को अपने बच्चों के रोल नम्बर नहीं मिल पाए है। वे परीक्षा वाले दिन उस परीक्षा केंद्र पर जाएं, जहां उनके बच्चे की क्लास के बच्चों की परीक्षा होगी। वहां पहुंचकर परीक्षा केंद्र पर ऑनलाइन हुए पंजीकरण की रसीद दिखाएं और उसके साथ एक पहचान पत्र की प्रति जमा करवाएं। उसके बाद वहां पर नियुक्त अधिकारी उस बच्चों का ऑनलाइन रोल नम्बर निकालकर देगा और उसके बाद वह परीक्षा केंद्र पर बैठ कर अपनी परीक्षा दे सकता है। इस दौरान किसी भी बच्चे को परीक्षा से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

तीन बजे से पहले नहीं छोड़े परीक्षा केंद्र

विभाग के अधिकारियों द्वारा भेजे गए निर्देशों के तहत परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर 11 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। उसके बाद परीक्षा केंद्र में पहुंचकर सारी जांच प्रक्रिया पूरी करवाने के बाद सीटिंग प्लान के हिसाब से अपनी सीट पर बैठ जाएगा। परीक्षा 12 बजे शुरू होगी और तीन बजे तक आयोजित होगी। अगर किसी बच्चे का पेपर पहले हो जाता है तो भी उसको तीन बजे से पहले नहीं बाहर निकलने दिया जाएगा। चूंकि अगर कोई बच्चा परीक्षा केंद्र से समय से बाहर निकल जाता है पेपर आऊट होने की आशंका बनी रहती है।

मोबाइल पर मिलेगी ड्रा में निकले रिजल्ट की जानकारी

जानकारी के अनुसार 5 दिसम्बर को 134 ए के तहत होने प्रवेश परीक्षा का पहला ड्रा 13 दिसम्बर को निकाला जाएगा। उस ड्रा में आए रिजल्ट की जानकारी अभिभावकों के पंजीकृत मोबाइल भेजी जाएगी। रिजल्ट की जानकारी मिलने के बाद अभिभावकों को अपने बच्चों को 15 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक आवंटित विद्यालय में पहुंचकर दाखिला लेना होगा।

क्या कहते हैं अधिकारी

खंड शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि जिन बच्चों ने 134 ए के तहत प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत करवाया था और उनका किसी कारणवश रोलनम्बर नहीं निकल पाया। उन बच्चों के अभिभावकों को घबराने की जरूरत नहीं है। वे अपना पंजीकरण की रसीद व एक आईडी लेकर जिस क्लास के लिए परीक्षा देनी है। वे उस स्कूल में ( जहां पर परीक्षा केंद्र बनाया गया है ) जाए और पंजीकरण रसीद के साथ एक पहचान दिखाएं। उनको वहीं पर ऑनलाइन रोलनम्बर के हिसाब से परीक्षा बैठाया जाएगा। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा देने से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News