हरियाणा में Omicron के 14 केस : सोमवार को 5 नए मामलों की पुष्टि, कोराेना के भी 85 केस मिले
हरियाणा में ऑमिक्रॉन के केस बढ़ने लगे हैं। अब तक प्रदेश में ऐसे 14 मामले हो चुके हैं। सोमवार को भी पांच नए केस की पुष्टि हुई। इनमें यमुनानगर में तीन और फरीदाबाद में दाे केस मिले। वहीं सोमवार को कोरोना के 85 केस भी सामने आए।;
हरियाणा में ऑमिक्रॉन ( Omicron ) के केस बढ़ने लगे हैं। अब तक प्रदेश में ऐसे 14 मामले हो चुके हैं। सोमवार को भी पांच नए केस की पुष्टि हुई। इनमें यमुनानगर में तीन और फरीदाबाद में दाे केस मिले। इससे पहले ऑमिक्रॉन के तीन केस गुरुग्राम में, एक केस करनाल में, दो केस पानीपत में, एक केस पंचकूला में और दो केस फरीदाबाद में मिल चुके हैं। वहीं सोमवार को कोरोना ( Corona ) के 85 केस भी सामने आए। अब कोरोना के 536 एक्टिव केस हैं।
यमुनानगर में एक ही परिवार में तीन केस
यमुनानगर में शहर निवासी दंपती समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट ऑमिकॉन पॉजिटिव मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने तीनों मरीजों को ऑमिकॉनअस्पताल में दाखिल कर लिया है और उनके संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं। जिला उप सिविल सर्जन डॉ. वागीश गुटेन ने बताया कि कुछ दिन पहले सुचिबद्ध देशों से सैंकड़ो लोग यमुनानगर जिला में पहुंचे थे। गत 19 दिसंबर को विदेश से आए लोगों के सैंपल लेकर ऑमीक्रॉन जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से तीन लोगों की सोमवार को ऑमिकॉन पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। तीनों ही मरीज एक ही परिवार के हैं। जिनमें पुरुष (32) उसकी पत्नी (30) व बहन (33) वर्ष की है। तीनों मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। तीनों लोगों के संपर्क में करीब 25-30 लोग आए हैं। जिनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
फरीदाबाद में दो केस
फरीदाबाद जिले में कोरोना के नए वैरिएंट ऑमिकॉन के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को ऑमिकॉन के दो नए मामलों की पुष्टि की है। इनमें से एक कनाडा लौटी संक्रमित युवती की मौसी है। अब तक फरीदाबाद में चार लोग ऑमिकॉन की चपेट में आ चुके हैं। दयाल नगर में रहने वाले 37 वर्षीय 10 दिसंबर को नाईजीरिया से लौटे थे। दिल्लल एयरपोर्ट पर रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और घर जाने की अनुमति दे दी गई थी। संबंधित व्यक्ति ने 11 दिसंबर को स्वेच्छा से कोरोना जांच कराई और 12 दिसंबर को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित व्यक्ति के सैंपल को जीनोम सक्विेंसिंग के लिए भेजा गया।
रिपोर्ट में ऑमिकॉन की पुष्टि हुई है। संक्रमित के संपर्क में आने वाली उसकी पत्नी, तीनों बच्चों और उसके पिता की कोरोना जांच की गई। पिता को छोडक़र पत्नी और तीनों बच्चों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। ओमक्रिोन संक्रमित व उसके परिजन में कोरोना के लक्षण नहीं है। इसके चलते उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। उसकी पत्नी और तीनों बच्चों के सैंपल भी जीनोम सक्विेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। अच्छी बात यह रही कि कनाडा से लौटी युवती और उसकी मां के नेगेटिव आने के बाद सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि उसकी मौसी की रिपोर्ट ऑमिकॉन पाजिटिव आई है। मौसी का सैंपल भी युवती और उसकी मां के साथ दो दिन पहले लिया गया था और वह दोबारा पॉजीटिव आई है। इसके चलते वह अभी भर्ती हैं।