मदवि : 15 शोधार्थी पीएचडी की उपाधि के पात्र घोषित
मदवि के परीक्षा नियंत्रक डा बी एस सिन्धु ने बताया कि कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 15 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि के पात्र घोषित किया है।;
रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharishi Dayanand University) के कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 15 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि के पात्र घोषित किया है।
मदवि के परीक्षा नियंत्रक डा बी एस सिन्धु ने बताया कि पीएचडी उपाधि के पात्र घोषित किए गए शोधार्थी हैं- प्रबंध विज्ञान संकाय के रोहताश, विवेक कुमार तथा कृष्णा कुमारी, वाणिज्य संकाय की रीमा पोपली, जीव विज्ञान संकाय की शैली तथा रीना, भौतिक विज्ञान संकाय के मनजीत सिंह, रवि प्रकाश भौक्कल, सुशीला कुमारी, अमित कुमार, तथा आशा, शिक्षा संकाय के नुरूल इस्लाम, मानविकी संकाय की मीनाक्षी, विधि संकाय की पूनम रानी, तथा सामाजिक विज्ञान संकाय के जोगेन्द्र।