दिल्ली से जुड़ेगा हिसार एयरपोर्ट, 180 किलोमीटर लंबा हाइस्पीड रेलवे ट्रैक बनाया जाएगा

हिसार में निमाणार्धीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण को लेकर विभिन्न परियोजनाओं पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में हिसार से दिल्ली के बीच 180 किलोमीटर लंबा हाइस्पीड रेलवे ट्रैक बनेगा। रेलवे ने इसकी मंजूरी दे दी है।;

Update: 2021-07-29 13:59 GMT

हरिभूमि न्यूज : हिसार

हिसार में निमार्णाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण को लेकर विभिन्न परियोजनाओं पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में हिसार से दिल्ली के बीच 180 किलोमीटर लंबा हाइस्पीड रेलवे ट्रैक बनेगा। रेलवे ने इसकी मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस विषय को लेकर बातचीत की थी। विधायक डॉ. कमल गुप्ता भी मुख्यमंत्री व रेलवे के उच्चाधिकारियों के साथ हिसार एयरपोर्ट से दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा तक हाई स्पीड रेलवे ट्रैक बनाने के संदर्भ में कई बार बातचीत कर चुके हैं। विधायक ने इस परियोजना की रेलवे मंत्रालय से मंजूरी मिलने के पश्चात मुख्यमंत्री मनोहर लाल व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।

हिसार से दिल्ली की दूरी रह जाएगी डेढ़ घंटा

विधायक डॉ. गुप्ता ने कहा कि जल्द दिल्ली व अन्य पड़ोसी राज्यों के यात्री हिसार से देश-विदेश की यात्रा कर सकेंगे। इस हाई स्पीड रेलवे ट्रैक के निर्माण से हिसार से दिल्ली की दूरी मात्र डेढ़ घंटा की रह जाएगी। उन्होंने बताया कि यह हाइस्पीड ट्रेन दूसरी अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों से पूरी तरह भिन्न होगी। यह ट्रेन हिसार से दिल्ली तक वाया हांसी-महम-रोहतक चलेगी। इसके लिए स्टेशन भी हिसार एयरपोर्ट के बीच अंडर ग्राउंड बनाया जाएगा, ताकि पूरी सुरक्षा के साथ यात्री अपने गंतव्य स्थल तक पहुंच सकें।

दूसरे चरण का कार्य प्रगति पर

विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने बताया कि हिसार में लगभग 7000 एकड़ क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। इसके पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। दूसरे चरण का काम प्रगति पर है, जिसे फरवरी-2022 तक पूरा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री से जीएलएफ की 10 हजार एकड़ भूमि भी एयरपोर्ट में मिलाने के लिए मांग रखी गई है।



Tags:    

Similar News