रोहतक के 2 युवकों की मुंडका के पास सड़क हादसे में मौत, ट्रक चालक ने चालान से बचने के लिए मारी टक्कर

रोहतक के रहने वाले आकाश, कपिल और एक अन्य युवक रोहतक से स्कूटी पर दिल्ली की ओर जा रहे थे।चालान से बचने के लिए ट्रक चालक ने ट्रक को गलत दिशा में मोड़ दिया, इससे स्कूटी पर सवार युवक उसकी चपेट में आ गए।;

Update: 2020-07-25 08:22 GMT

रोहतक। रोहतक के 2 लड़कों को मुंडका के पास एक ट्रक वाले ने कुचल दिया। हादसे में बहादुगढ़ के सैनिपुरे का एक युवक घायल भी हुआ। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और रोहतक पुलिस को सूचना दे दी है।

घटनाक्रम के अनुसार रोहतक के रहने वाले आकाश और कपिल रोहतक से स्कूटी पर दिल्ली की ओर जा रहे थे। मुंडका के पास पुलिस चालान काट रही थी। इसी दौरान पीछे से एक ट्रक भी आ रहा था। चालान से बचने के लिए ट्रक को गलत दिशा में मोड़ दिया, इससे स्कूटी पर सवार युवक उसकी चपेट में आ गए। रोहतक के 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य वाहन पर सवार बहादुगढ़ के सैनीपुरा का युवक घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रोहतक पुलिस को सूचना दे दी गई है। शवों को रोहतक लाया जाएगा।


Tags:    

Similar News