जींद जिले में 20 नए डेंगू पॉजिटिव मिले, पीड़ित मरीजों का आंकड़ा 128 पर पहुंचा
डेंगू के मामले सामने आने पर विभाग ने पहले से भी 'यादा अपनी सतर्कता को बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा इम्प्लायज कॉलोनी, विजय नगर, सैनी मोहल्ला में डेंगू रोकथाम के लिए दौरा किया।;
जींद जिला में अब डेंगू का डंक अपना असर दिखा रहा है। पिछले एक सप्ताह की बात की जाए तो विभाग को 50 नए डेंगू पीड़ित मरीज मिले हैं। रविवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट में विभाग को 20 नए केस डेंगू पॉजिटिव के मिले हैं। जिसके चलते जिला में कुल डेंगू पीड़ितों की संख्या 128 पहुंच गई है।
रविवार को मिली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में पिल्लूखेडा का 13 वर्षीय बालक, कंडेला का 21 वर्षीय युवक, नरवाना का 49 वर्षीय व्यक्ति, उचाना का 29 वर्षीय युवक, अर्बन एस्टेट निवासी सात वर्षीय किशोर, उचाना का 29 वर्षीय युवक, इम्पलाइज कालोनी की 56 वर्षीय महिला, गांव पेगां की 23 वर्षीय महिला, गांव बहबलपुर का छह वर्षीय बच्ची, गांव पिंडारा की 14 वर्षीय बच्ची, गांव डाहौला का 45 वर्षीय व्यक्ति, गांव अहिरका की 20 वर्षीय महिला, जुलाना की 35 वर्षीय महिला, विजय नगर का 62 वर्षीय व्यक्ति, 56 वर्षीय व्यक्ति, गांव रामराये की 16 वर्षीय किशोरी, 24 वर्षीय महिला, गांव बराह कलां की 37 वर्षीय महिला, सैनी मौहल्ला का सात माह का बच्चा, गांव पिंडारा का 56 वर्षीय व्यक्ति डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। डेंगू टेस्ट के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिक अस्पताल प्रशासन को एलिसा रीडर एंड वॉशर नामक मशीन उपलब्ध करवाई गई है। इस मशीन के माध्यम से डेंगू टेस्ट की रिपोर्ट मात्र चार से पांच घंटे में ही उपलब्ध हो जाती है।
डेंगू के मामले सामने आने पर विभाग ने पहले से भी 'यादा अपनी सतर्कता को बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा इम्प्लायज कॉलोनी, विजय नगर, सैनी मोहल्ला में डेंगू रोकथाम के लिए दौरा किया। इस दौरान 18 बुखार पीडि़त मरीजाें के रक्त के सैंपल लेकर जांच के लिए लैबोरेटरी भेजे गए। स्वास्थ्य निरिक्षक राममेहर वर्मा की अगुवाई मे स्वास्थ्यकर्मियों ने घर-घर जाकर आम जनता को डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया बुखार के लक्ष्ण, कारण व बचाव की जानकरी दी गई और घरों में रखे कूलर, पानी की टंकी को जांचा।
स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि डेंगू को लेकर विभाग द्वारा जागरूकता अभियान के साथ-साथ बुखार पीडि़तों के खून के सैंपल लेने के लिए भी अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने लोगों से पूरी बाजू के कमीज पहनने, सोते समय मच्छरदानी लगाने, घर के दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाने की सलाह दी और बताया कि घर मे किसी भी बर्तन में खुला पानी न रखें और पशु आदि के लिए पीने हेतू रखे बर्तनों को प्रति दिन साफ करें। बुखार होने पर घबराने की बजाय तुरंत डेंगू की जांच करवाएं। जिला में डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं।