फतेहाबाद में गुरुद्वारे के पाठी के लड़के से विदेश भेजने के नाम पर 25 लाख ठगे

पुलिस ने इस मामले में अमनदीप सिंह की शिकायत पर यूएसए निवासी हरदीप सिंह शेरगिल व दिल्ली निवासी कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है।;

Update: 2022-10-31 08:35 GMT

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद।

पुलिस लाइन में स्थित गुरूद्वारा साहिब में पाठी के पुत्र को विदेश भेजने के नाम पर अमेरिका निवासी एक युवक ने दिल्ली के युवक के साथ मिलकर 25 लाख रुपये ठग लिए। पाठी के लड़के ने इस बारे अनेक प्रयास किए लेकिन जब उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में अमनदीप सिंह की शिकायत पर यूएसए निवासी हरदीप सिंह शेरगिल व दिल्ली निवासी कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में पुलिस लाइन स्थित गुरूद्वारा साहिब के पाठी हरजिन्द्र सिंह के पुत्र अमनदीप सिंह ने बताया कि 3-4 साल पहले उनकी यूएसए निवासी हरदीप सिंह शेरगिल के साथ फोन पर बात हुई थी। हरदीप ने बताया कि वह यूएसए में लॉग वेगास में रहता है और वह उसका कनाडा का वर्क वीजा लगवा सकता है। इस पर 12 जनवरी 2022 को उसने अपने डॉक्युमेंटस व्हाटसअप के माध्यम से हरदीप को भेज दिए। इसके बाद 3 फरवरी को उसके पास कुमार का फोन आया और उसने उसे अपने कागजात लेकर दिल्ली बुलाया, जिस पर वह अपने चचेरे भाई हरमनप्रीत के साथ कनॉट पैलेस दिल्ली गया। इसके बाद 8 मार्च को कुमार ने उसे कॉल कर कहा कि उसका कनाडा का वीजा आ गया है। उसी दिन हरदीप ने उसे फोन कर अकाऊंट में पैसे डालने को कहा, जिस पर उसने हरदीप सिंह द्वारा दिए गए खाते में अलग-अलग बार कुल 25 लाख रुपये जमा करवा दिए। काफी दिनों तक जब उसे न वीजा मिला और न ही कागजात मिले तो उसने हरदीप को फोन किया।

हरदीप ने कहा कि उसकी पहले 5 अप्रैल की टिकट होने और बाद में टिकट कैंसल होने की बात कही। काफी दिनों बाद भी जब उसे वीजा व कागजात नहीं मिले तो उसने हरदीप से अपने पैसे वापस मांगे, जिस पर हरदीप ने उसे पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। बाद में पीडि़त ने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News