नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में दम दिखाएंगी झज्जर जिले की 3 बेटियां

निशा गांव मेहंदीपुर डाबोदा, सपना गांव लोवा माजरा और भारती गांव माछरोली की निवासी है। चयन के बाद इन दिनों ये अंबाला में आयोजित कैंप में पसीना बहा रही हैं।;

Update: 2022-06-08 06:34 GMT

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

असम में प्रस्तावित महिलाओं की नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में जिले की भी फुटबॉलर दम दिखाएंगी। जिले की तीन खिलाडि़यों का चयन चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की टीम में हुआ है। फिलहाल तीनों अंबाला में चल रहे शिविर में पसीना बहा रही हैं। इनके चयन पर खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।

दरअसल, आगामी 15 जून से चार जुलाई तक आसाम में अंडर-17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। तमाम राज्यों की टीमें इस चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटी हैं। हरियाणा की टीम के लिए 13 मई को अंबाला में ट्रायल हुआ था। ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर 30 खिलाडि़यों का चयन हुआ। इसमें झज्जर जिले की तीन बेटियां भी शमिल हैं। निशा गांव मेहंदीपुर डाबोदा, सपना गांव लोवा माजरा और भारती गांव माछरोली की निवासी है। चयन के बाद इन दिनों ये अंबाला में आयोजित कैंप में पसीना बहा रही हैं। इनके चयन पर झज्जर फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव अशोक गुलिया, कोच प्रदीप कुमार सहित अन्य खेल प्रेमियों ने खुशी जताई हैं।

कोच प्रदीप ने बताया कि तीनों खिलाड़ी बेहद प्रतिभाशाली हैं। लगातार बेहतर प्रदर्शन कर इलाके का नाम रोशन कर रही हैं। नेता ने तो अंडर-14 के नेशनल में भी गोल्ड जीता था। उन्हें पूरा यकीन है कि आसाम में होने वाली चैंपियनशिप में भी ये बेटियां शानदार प्रदर्शन करेंगी। अपनी टीम को जीत दिलाएंगी।


Tags:    

Similar News